{"_id":"690b9d8c9fd690031e055d65","slug":"after-forfeiting-the-bail-preparations-are-underway-to-strike-again-barabanki-news-c-315-slko1012-151194-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: जमानत जब्त कराने के बाद फिर एक बार ताल ठोकने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: जमानत जब्त कराने के बाद फिर एक बार ताल ठोकने की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। एक ओर प्रशासन जहां आगामी अप्रैल-मई में संभावित चुनाव को लेकर सभी कील कांटा मजबूत करने में जुटा है। वहीं गांव की चौपालों और सोशल मीडिया में उम्मीदवारों की चर्चा और उपस्थिति साफ दिखने लगी है। जिले में 2021 पंचायत चुनाव में डीडीसी , बीडीसी, ग्राम प्रधान व सदस्य कुल 21,667 प्रत्याशी अपनी जमानत नही बचा पाए थे। निर्वाचन आयोग ने इन प्रत्याशियों की एक करोड़ 28 लाख 61 हजार की धनराशि जब्त की थी। इनमें से अधिकांश फिर किसी न किसी पद पर ताल ठोकते नजर आ रहें हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर नजर डालें तो मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। परिसीमन का काम भी पूरा हो चुका है। खर्च की सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। उधर, गांव की चौपालों में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। मैदान में उतरने वाले संभावित प्रत्याशी सभी जगह अपनी उपस्थिति दर्शा कर एक बार फिर जनसेवक बनने की जुगत बैठाने में लगे हैं। इनमें वह भी चेहरे दिख रहे हैं जो पिछले चुनाव में अपनी जमानत नही बचा पाए थे। पुराने आंकड़ों में ग्राम प्रधान के 6,380 उम्मीदवारों की 27 लाख 65 हजार रुपये की जमानत राशि जब्त हुई थी। इसी तरह जिला पंचायत के 608 उम्मीदवारों की 13 लाख 98 हजार और 5,159 क्षेत्र पंचायत सदस्य की 59 लाख 32 हजार रुपये तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 9,520 उम्मीदवारों की 27 लाख 65 हजार रुपये जमानत धनराशि जब्त कर ली गई थी।
Trending Videos
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर नजर डालें तो मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। परिसीमन का काम भी पूरा हो चुका है। खर्च की सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। उधर, गांव की चौपालों में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। मैदान में उतरने वाले संभावित प्रत्याशी सभी जगह अपनी उपस्थिति दर्शा कर एक बार फिर जनसेवक बनने की जुगत बैठाने में लगे हैं। इनमें वह भी चेहरे दिख रहे हैं जो पिछले चुनाव में अपनी जमानत नही बचा पाए थे। पुराने आंकड़ों में ग्राम प्रधान के 6,380 उम्मीदवारों की 27 लाख 65 हजार रुपये की जमानत राशि जब्त हुई थी। इसी तरह जिला पंचायत के 608 उम्मीदवारों की 13 लाख 98 हजार और 5,159 क्षेत्र पंचायत सदस्य की 59 लाख 32 हजार रुपये तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 9,520 उम्मीदवारों की 27 लाख 65 हजार रुपये जमानत धनराशि जब्त कर ली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन