{"_id":"690b9e027bbae5495507e415","slug":"soldier-farmer-and-poultry-farm-worker-killed-in-accidents-two-seriously-injured-barabanki-news-c-315-1-brp1006-151220-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: हादसों में फौजी, किसान व पोल्ट्री फार्म कर्मचारी की मौत, दो गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: हादसों में फौजी, किसान व पोल्ट्री फार्म कर्मचारी की मौत, दो गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिले के तीन नेशनल हाईवे पर बुधवार को हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं में एक फौजी, एक किसान और एक पोल्ट्री फार्म कर्मचारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। फौजी गुजरात के मूल निवासी थे और लखनऊ में तैनात थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामलों की जांच कर रही है।
बुधवार दोपहर लोनीकटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कबूलपुर के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में गुजरात निवासी फौजी अशोक कुमार (42) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार लखनऊ के थाना गोसाईगंज के जगमोहनपुरवा निवासी सूरज यादव (25) और गोपाल मिश्र (28) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार तीनों अयोध्या से लखनऊ लौट रहे थे। यूपीडा सुरक्षा कर्मियों ने घायलों को सीएचसी गोसाईगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस बाकी जानकारी जुटा रही है।
वहीं, लोनीकटरा क्षेत्र के हुसैनाबाद चौराहे के पास मंगलवार रात अज्ञात बोलेरो की टक्कर से घायल हुए अरुण कुमार गौतम (24) की इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। अरुण गांव के पास पोल्ट्री फाॅर्म पर काम करते थे और पैदल घर जा रहे थे। हादसे के बाद उन्हें सीएचसी त्रिवेदीगंज से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था।
उधर, बुधवार को सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी सिराज अहमद (55) की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने खेत से लौटते समय अयोध्या हाईवे पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। सिराज गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जागरूकता माह के पांच दिन...15 मौतें
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को लेकर हर साल नवंबर में यातायात जागरूकता माह मनाया जाता है। इस बार भी शहर में तरह-तरह के कार्यक्रम, रैलियां और सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन यह केवल शहर व आसपास के क्षेत्र तक ही सीमित है। सोमवार रात देवा-फतेहपुर मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में हुए अलग-अलग हादसों को मिलाकर पिछले पांच दिनों में कुल 15 लोगों की जान जा चुकी है। जमीनी स्तर पर नियमों का पालन नहीं हो रहा।
Trending Videos
बुधवार दोपहर लोनीकटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कबूलपुर के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में गुजरात निवासी फौजी अशोक कुमार (42) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार लखनऊ के थाना गोसाईगंज के जगमोहनपुरवा निवासी सूरज यादव (25) और गोपाल मिश्र (28) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार तीनों अयोध्या से लखनऊ लौट रहे थे। यूपीडा सुरक्षा कर्मियों ने घायलों को सीएचसी गोसाईगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस बाकी जानकारी जुटा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, लोनीकटरा क्षेत्र के हुसैनाबाद चौराहे के पास मंगलवार रात अज्ञात बोलेरो की टक्कर से घायल हुए अरुण कुमार गौतम (24) की इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। अरुण गांव के पास पोल्ट्री फाॅर्म पर काम करते थे और पैदल घर जा रहे थे। हादसे के बाद उन्हें सीएचसी त्रिवेदीगंज से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था।
उधर, बुधवार को सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी सिराज अहमद (55) की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने खेत से लौटते समय अयोध्या हाईवे पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। सिराज गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जागरूकता माह के पांच दिन...15 मौतें
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को लेकर हर साल नवंबर में यातायात जागरूकता माह मनाया जाता है। इस बार भी शहर में तरह-तरह के कार्यक्रम, रैलियां और सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन यह केवल शहर व आसपास के क्षेत्र तक ही सीमित है। सोमवार रात देवा-फतेहपुर मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में हुए अलग-अलग हादसों को मिलाकर पिछले पांच दिनों में कुल 15 लोगों की जान जा चुकी है। जमीनी स्तर पर नियमों का पालन नहीं हो रहा।