{"_id":"694c35c816e73ec97502e6d4","slug":"awareness-was-raised-about-aids-and-those-who-performed-well-were-honored-barabanki-news-c-315-1-slko1012-154819-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: एड्स के प्रति किया जागरूक, बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: एड्स के प्रति किया जागरूक, बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। सीएमओ कार्यालय पर एड्स जागरूकता को लेकर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। वहीं विभाग में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।
सीएमओ डॉ. अवधेश यादव ने कहा कि बैठक का मुख्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। कहा कि एड्स एक बीमारी नहीं, बल्कि इसके साथ जुड़ा सामाजिक कलंक बड़ी चुनौती है। एडवोकेसी बैठक के माध्मय से हर समाज के हर वर्ग तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. राजीव टंडन ने एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव मिटाने और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने पर बल दिया। इसके साथ ही उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। सीएमएस डॉ. जेपी मौर्य एड्स से बचाव के विषय विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बेहतर कार्य कराने वाले स्वास्थ्य कर्मियों अंकुर वर्मा, शिप्रा सिंह, मंजरी श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सीएचओ नेहा वर्मा, कृतिका सिंह, दीपांशी वर्मा, आशा वर्मा, मंशा शुक्ला, रश्मिी कश्यप , सुमन लता पांडेय को मोमेंटों और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. जितेंद्र पाल, विनोद कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सीएमओ डॉ. अवधेश यादव ने कहा कि बैठक का मुख्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। कहा कि एड्स एक बीमारी नहीं, बल्कि इसके साथ जुड़ा सामाजिक कलंक बड़ी चुनौती है। एडवोकेसी बैठक के माध्मय से हर समाज के हर वर्ग तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. राजीव टंडन ने एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव मिटाने और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने पर बल दिया। इसके साथ ही उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। सीएमएस डॉ. जेपी मौर्य एड्स से बचाव के विषय विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बेहतर कार्य कराने वाले स्वास्थ्य कर्मियों अंकुर वर्मा, शिप्रा सिंह, मंजरी श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सीएचओ नेहा वर्मा, कृतिका सिंह, दीपांशी वर्मा, आशा वर्मा, मंशा शुक्ला, रश्मिी कश्यप , सुमन लता पांडेय को मोमेंटों और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. जितेंद्र पाल, विनोद कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
