Barabanki: ट्रक में पीछे से घुसी कार, उड़े परखच्चे; एक की मौत...पांच घायल; खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे
बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर रामनगर कोतवाली क्षेत्र के दलसरांय गांव के पास रात करीब एक बजे दर्दनाक हादसा हुआ। मनकापुर, गोण्डा से खाटू श्याम दर्शन जा रही अर्टिगा गन्ना लदी ट्रक से टकरा गई।
विस्तार
कोतवाली रामनगर इलाके में बाराबंकी-बहराइच नेशनल हाईवे पर मंगलवार की देर रात करीब एक बजे दलसराय गांव के पास घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार कार पीछे से गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में कार सवार गोंडा के युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत भाग गया।
पुलिस के अनुसार, गोंडा जिले के मनकापुर निवासी लवकुश गुप्ता (27), सौरभ दुबे (27), यश दुबे (17), गुड्डू मल चौराहा पटेल नगर निवासी प्रिंस (29), भेलसरगंज थाना वजीरगंज निवासी जितेंद्र (26) और शिवम (30) मंगलवार देर रात खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकले थे। गोंडा की ओर से आ रही उनकी कार रामनगर क्षेत्र में दलसराय गांव के पास कोहरे के बीच सड़क पर चल रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं मिली। घायलों को तत्काल रामनगर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। अन्य पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां चीख-पुकार मच गई। रामनगर के कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश की जा रही है।
