सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Barabanki News ›   Barabanki: Horrific road accident on Deva-Fatehpur road, truck and Ertiga collide head-on; four killed

UP: ट्रक कार भिड़ंत में कार सवार सभी आठ लोगों की मौत...दो और ने ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम, मृतकों में दो बच्चे

अमर उजाला संवाद, बाराबंकी Published by: रोहित मिश्र Updated Tue, 04 Nov 2025 10:03 AM IST
सार

Barabanki road accident: यूपी के बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात भीषण हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में कार सवार सभी आठ लोगों की मौत हा गई।

विज्ञापन
Barabanki: Horrific road accident on Deva-Fatehpur road, truck and Ertiga collide head-on; four killed
बाराबंकी में सड़क हादसा। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बाराबंकी के  देवा फतेहपुर मार्ग पर सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक और अमेरिका में हुई भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोगों ने रात में इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। कार में सवार सभी आठ लोगों की मौत हो चुकी है। दो शवों का पोस्टमार्टम लखनऊ में किया जा रहा है जबकि छह शव पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम शुरू किया गया।

Trending Videos



बिठूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे

पुलिस के मुताबिक फतेहपुर कस्बे के भाजपा नेता गिरधर गोपाल की बिना नंबर की नई अर्टिगा कार लेकर कस्बे के ही मौलवीगंज निवासी प्रदीप रस्तोगी (55) अपने परिवार के साथ कानपुर के बिठूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शाम को लौटते समय जैसे ही उनकी कार कल्याणी नदी पुल के करीब पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर लगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्रेन से खींचकर निकाली गई कार

हादसे में प्रदीप रस्तोगी, इनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन (35), पुत्र कृष्णा (15), कार चालक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र खड़ेहरा गांव निवासी श्रीकांत (40) और महेंद्र मिश्र उर्फ बाला (45) की मौत हो गई थी। जबकि इंद्रकुमार मिश्र (50 ) और विष्णु नाग (15) की रात में इलाज के दौरान केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। इस प्रकार अब तक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। आठ लोग एक ही कार में सवार थे।

घटना के बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर दौड़ पड़े। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंसे शवों को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर मंगवाना पड़ा। कुछ देर तक सड़क पर चीख-पुकार और सन्नाटा दोनों साथ-साथ रहे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि ड्राइवर ब्रेक भी नहीं लगा सका। टक्कर के बाद ट्रक कुछ दूर तक घिसटता चला गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो मौके से फरार हो गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दुर्घटना के बाद पूरे फतेहपुर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। रस्तोगी परिवार कस्बे में काफी सम्मानित माना जाता है। पिता और दो बेटों के एक साथ निधन की खबर सुनकर परिजन बेसुध हो गए। देर रात तक कस्बे के लोग उनके घर पहुंचते रहे। 

मृतक और घायलों की सूची

1. प्रदीप रस्तोगी 
2. प्रदीप रस्तोगी की पत्नी माधुरी
3. पुत्र नितिन 
4. पुत्र कृष्णा
5. चालक श्रीकांत 
6. बालाजी 
7. इंद्रकुमार मिश्र
8. विष्णु नाग

तेज रफ्तार में था ट्रक, ब्रेक लगाने के बाद भी घिसटता चला गया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि ब्रेक लगाने के बाद भी वह कुछ दूर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई है। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद रस्तोगी परिवार के घर पर लोगों का तांता लग गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed