{"_id":"690a5e6edf74f237cc001f1e","slug":"blo-started-distribution-of-counting-forms-barabanki-news-c-315-1-slko1014-151143-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: बीएलओ ने शुरू किया गणना प्रपत्रों का वितरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: बीएलओ ने शुरू किया गणना प्रपत्रों का वितरण
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 05 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की शुरूआत हो गई है। बीएलओ ने मतदाताओं के घर पहुंचकर गणना प्रपत्रों का वितरण शुरू कर दिया है। गणना प्रपत्रों का जमा करने की तिथि चार दिसंबर निर्धारित है।
अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने बताया कि गणना प्रपत्र वितरण और जमा करने का कार्य चार दिसंबर तक किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा। इसी दिन से दावे-आपत्तियां आठ जनवरी 2026 तक ली जाएगी। उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर से गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे-आपत्तियों का निस्तारण से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। सात फरवरी को निर्वाचक नामावालियों का अंतिम प्रकाशन होगा।
कहा, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए सभी बीएलओ को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाएं। आयोग की ओर से कहा गया है कि मतदाता द्वारा गणना प्रपत्र जमा करने के समय किसी प्रकार का कोई दस्तावेज देना आवश्यक नहीं है।
Trending Videos
अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने बताया कि गणना प्रपत्र वितरण और जमा करने का कार्य चार दिसंबर तक किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा। इसी दिन से दावे-आपत्तियां आठ जनवरी 2026 तक ली जाएगी। उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर से गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे-आपत्तियों का निस्तारण से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। सात फरवरी को निर्वाचक नामावालियों का अंतिम प्रकाशन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए सभी बीएलओ को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाएं। आयोग की ओर से कहा गया है कि मतदाता द्वारा गणना प्रपत्र जमा करने के समय किसी प्रकार का कोई दस्तावेज देना आवश्यक नहीं है।