{"_id":"68c3362b1662df001609eab6","slug":"chc-surrounded-and-staged-a-sit-in-protest-after-the-superintendent-was-removed-barabanki-news-c-315-1-slko1014-147499-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: अधीक्षक को हटाने पर घेरी सीएचसी, दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: अधीक्षक को हटाने पर घेरी सीएचसी, दिया धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हैदरगढ़। सीएचसी अधीक्षक को हटाने के विरोध में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा। नाराज लोगों ने सीएचसी का घेराव करते हुए सीएचसी परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। नाराज लोगों ने बिना किसी कारण के सीएचसी अधीक्षक को हटाने का आरोप लगाते हुए सभी कर्मचारियों का सामूहिक तबादला करने की मांग की है।
आक्रोशित कर्मचारियों ने शाम को मुख्यालय पहुंच सीएमओ को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें चेतावनी दी गई कि अगर अधीक्षक का तबादला निरस्त नहीं किया गया तो शुक्रवार को दो घंटा ओपीडी बंद करने के साथ ही अगले सप्ताह से अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
सीएचसी हैदरगढ़ अधीक्षक डाॅ. सौरभ शुक्ला को बुधवार देर रात पद से हटाने का फरमान जारी किया गया था। उनकी जगह सुबेहा सीएचसी अधीक्षक डाॅ जयशंकर पांडेय को सीएचसी का नया अधीक्षक बना दिया गया। बृहस्पतिवार को इसकी सूचना फैलने पर सीएचसी में कार्यरत कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोगों इस निर्णय के विरोध में सीएचसी परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि जो चिकित्सक सीएचसी में बेहतर तरह से काम को अंजाम दे रहा था, उसे बिना किसी ठोस कारण के क्यों हटाया गया। इनकी तैनाती के बाद सीएचसी में हुए सुधार के कारण लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलने से काफी राहत महसूस हुई थी। आरोप लगाया कि आउटसोर्स पर तैनात एक नेता के पुत्र की अभद्रता से कर्मी परेशान थे, जिस पर छह माह पहले उसे अधीक्षक ने हटा दिया था। तभी से यह नेता अधीक्षक को हटाने के प्रयास में जुट थे।
करीब दो घंटा तक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने चिकित्सीय सेवाओं को बाधित नहीं होने दिया। धरना प्रदर्शन में अंबरीश कुमार, राकेश तिवारी, आशुतोष मिश्रा, पुष्पेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, आशीष, दीपक मिश्रा, अखिलेश, राजकुमार, शुभम, रामकुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Trending Videos
आक्रोशित कर्मचारियों ने शाम को मुख्यालय पहुंच सीएमओ को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें चेतावनी दी गई कि अगर अधीक्षक का तबादला निरस्त नहीं किया गया तो शुक्रवार को दो घंटा ओपीडी बंद करने के साथ ही अगले सप्ताह से अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएचसी हैदरगढ़ अधीक्षक डाॅ. सौरभ शुक्ला को बुधवार देर रात पद से हटाने का फरमान जारी किया गया था। उनकी जगह सुबेहा सीएचसी अधीक्षक डाॅ जयशंकर पांडेय को सीएचसी का नया अधीक्षक बना दिया गया। बृहस्पतिवार को इसकी सूचना फैलने पर सीएचसी में कार्यरत कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोगों इस निर्णय के विरोध में सीएचसी परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि जो चिकित्सक सीएचसी में बेहतर तरह से काम को अंजाम दे रहा था, उसे बिना किसी ठोस कारण के क्यों हटाया गया। इनकी तैनाती के बाद सीएचसी में हुए सुधार के कारण लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलने से काफी राहत महसूस हुई थी। आरोप लगाया कि आउटसोर्स पर तैनात एक नेता के पुत्र की अभद्रता से कर्मी परेशान थे, जिस पर छह माह पहले उसे अधीक्षक ने हटा दिया था। तभी से यह नेता अधीक्षक को हटाने के प्रयास में जुट थे।
करीब दो घंटा तक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने चिकित्सीय सेवाओं को बाधित नहीं होने दिया। धरना प्रदर्शन में अंबरीश कुमार, राकेश तिवारी, आशुतोष मिश्रा, पुष्पेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, आशीष, दीपक मिश्रा, अखिलेश, राजकुमार, शुभम, रामकुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।