{"_id":"68c874f37322013c750bbf6f","slug":"dengue-infected-youth-dies-allegation-of-negligence-in-treatment-barabanki-news-c-315-1-slko1014-147755-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: डेंगू संक्रमित युवक की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: डेंगू संक्रमित युवक की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बाराबंकी। शहर स्थित एक निजी अस्पताल में डेंगू संक्रमित युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हालत गंभीर होने पर कहने के बाद भी मरीज को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर नहीं किया गया। न ही अस्पताल में किसी विशेषज्ञ चिकित्सक को बुला कर मरीज को दिखाया गया। ऐसे में समय पर सही इलाज न मिलने के कारण ही मरीज की मौत हो गई।
प्रतापगंज निवासी युवक पंकज यादव (38) की तेज बुखार से हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आंबेडकर छात्रावास के निकट संचालित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच के बाद युवक में डेंगू व मलेरिया की पुष्टि होने की बात परिजनों को बताई गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान हालत गंभीर बताकर उन्हें मरीज से मिलने तक नहीं दिया गया। इस दौरान परिजनों ने हालत में सुधार न होने पर मरीज को जिला अस्पताल अथवा लखनऊ रेफर करने की मांग भी की। लेकिन अस्पताल वालों ने इसे अनसुना कर दिया।
हालांकि अस्पताल संचालक डॉ. हिमांशु वर्मा का कहना है कि पीड़ित डेंगू और मलेरिया पॉजटिव था, एलाइजा कार्ड जांच में पुष्टि के बाद उसका इलाज किया जा रहा था। मरीज की हालत गंभीर होने पर रात में ही उसे रेफर कर दिया गया था लेकिन परिजन मरीज को लेकर नहीं गए। अस्पताल की तरफ से इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।
सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। यदि मृतक डेंगू और मलेरिया पॉजटिव था, तो अस्पताल संचालक ने इसकी सूचना विभाग को क्यों नहीं दी। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगी।

Trending Videos
प्रतापगंज निवासी युवक पंकज यादव (38) की तेज बुखार से हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आंबेडकर छात्रावास के निकट संचालित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच के बाद युवक में डेंगू व मलेरिया की पुष्टि होने की बात परिजनों को बताई गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान हालत गंभीर बताकर उन्हें मरीज से मिलने तक नहीं दिया गया। इस दौरान परिजनों ने हालत में सुधार न होने पर मरीज को जिला अस्पताल अथवा लखनऊ रेफर करने की मांग भी की। लेकिन अस्पताल वालों ने इसे अनसुना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि अस्पताल संचालक डॉ. हिमांशु वर्मा का कहना है कि पीड़ित डेंगू और मलेरिया पॉजटिव था, एलाइजा कार्ड जांच में पुष्टि के बाद उसका इलाज किया जा रहा था। मरीज की हालत गंभीर होने पर रात में ही उसे रेफर कर दिया गया था लेकिन परिजन मरीज को लेकर नहीं गए। अस्पताल की तरफ से इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।
सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। यदि मृतक डेंगू और मलेरिया पॉजटिव था, तो अस्पताल संचालक ने इसकी सूचना विभाग को क्यों नहीं दी। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगी।