{"_id":"68c8763cff86177f380c535f","slug":"the-woman-living-separately-from-her-husband-was-murdered-by-her-lover-barabanki-news-c-315-1-brp1006-147759-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: पति से अलग रह रही महिला की प्रेमी ने की थी हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: पति से अलग रह रही महिला की प्रेमी ने की थी हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बाराबंकी। शहर के बड़ेल मोहल्ले में 12 सितंबर को हुई महिला हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला के प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महिला के पति की भूमिका की भी जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतका गुलशन जहां (28) लोनीकटरा थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं। वर्ष 2017 में उनका विवाह अमेठी निवासी आरिफ शेख मंसूरी से हुआ था। पति गुजरात में नौकरी करता है। अनबन के चलते गुलशन पिछले कुछ समय से बड़ेल में किराए पर अकेली रह रही थीं। 12 सितंबर की रात गुलशन अपनी पांच वर्षीय पुत्री को मायके छोड़कर लौटी थीं। इसके बाद उसकी गला कस कर हत्या कर दी गई थी।
मृतका के भाई लतीफ ने पति आरिफ और प्रेमी सुमित वर्मा पर हत्या का आरोप लगाया था। जांच में पता चला कि लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हरदासखेड़ा गांव निवासी सुमित वर्मा से गुलशन के संबंध थे। शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को सुमित वर्मा गुलशन से मिलने उसके कमरे पर पहुंचा था। वहां विवाद बढ़ा तो पहले उसने हाथों से और फिर दुपट्टे से गला कसकर गुलशन की हत्या कर दी। बताया कि पति से अलग रहने के बाद भी गुलशन की पति से बातचीत होती रहती थी। इसलिए पति की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार मृतका गुलशन जहां (28) लोनीकटरा थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं। वर्ष 2017 में उनका विवाह अमेठी निवासी आरिफ शेख मंसूरी से हुआ था। पति गुजरात में नौकरी करता है। अनबन के चलते गुलशन पिछले कुछ समय से बड़ेल में किराए पर अकेली रह रही थीं। 12 सितंबर की रात गुलशन अपनी पांच वर्षीय पुत्री को मायके छोड़कर लौटी थीं। इसके बाद उसकी गला कस कर हत्या कर दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतका के भाई लतीफ ने पति आरिफ और प्रेमी सुमित वर्मा पर हत्या का आरोप लगाया था। जांच में पता चला कि लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हरदासखेड़ा गांव निवासी सुमित वर्मा से गुलशन के संबंध थे। शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को सुमित वर्मा गुलशन से मिलने उसके कमरे पर पहुंचा था। वहां विवाद बढ़ा तो पहले उसने हाथों से और फिर दुपट्टे से गला कसकर गुलशन की हत्या कर दी। बताया कि पति से अलग रहने के बाद भी गुलशन की पति से बातचीत होती रहती थी। इसलिए पति की भूमिका की भी जांच की जा रही है।