{"_id":"68c8754246039cbc300d13c8","slug":"fault-disrupted-power-supply-in-370-villages-barabanki-news-c-315-1-brp1005-147734-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: फॉल्ट से 370 गांवों में बाधित रही बिजली आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: फॉल्ट से 370 गांवों में बाधित रही बिजली आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बाराबंकी। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण कई जगहों पर खंभे गिरने व तार टूटने से शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रही। सोमवार को भी दिन भर रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण अधिकांश जगह फॉल्ट दुरुस्त न हो पाने से 370 गांव क्षेत्रों के उपभोक्ताओं ने खूब परेशानी झेली।
बारिश के कारण सिविल लाइन, कंपनीबाग, नेहरू नगर, घोसियाना, आवास विकास, लखपेेड़ाबाग मोहल्ले में शहर में सुुबह छह बजे से 11 बजे तक बिजली की आवाजाही लगी रही। 20 मिनट तो कभी आधा घंटे बिजली आपूर्ति बंद हुई। घुघंटेर क्षेत्र में ताहीरपुर के पास मुख्य लाइन पर पेेड़ गिरने से खंभा व तार क्षतिग्रस्त हो गए। इससे बाबागंज फीडर के जुड़े 55 गांवों की बिजली आपूर्ति रविवार रात एक बजे ठप हो गई।
शिकायत के बाद भी 13 घंटे बाद सोमवार को दोपहर दो बजे करीब फाल्ट दुरुस्त होने के बाद बिजली सप्लाई शुरू हो सकी।अधीक्षण अभियंता राजबाला का कहना है कि सभी अधिशासी अभियंताओं को तुरंत मरम्मत कार्य कराने और बिजली आपूर्ति शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
15 घंटे ठप 35 गांव की बिजली
डूडी फीडर से आने वाली हाईटेंशन लाइन में रविवार रात करीब 11 बजे अचानक ब्रेक डाउन हो गया। जिससे सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के खजुरिहा, भवानीपुर, अमरा देवी, दरिगापुर, ददरौली समेत करीब 35 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है। करीब 60 हजार आबादी को रात जागकर गुजारनी पड़ी। वहीं सुबह पानी के लिए पेरशानी झेलनी पड़ रही हैै। मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। अधिशासी अभियंता खालिद सिद्दीकी ने बताया कि फॉल्ट खोजा जा रहा है। जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू कराई जाएगी।
डाल टूट कर एचटी लाइन पर गिरी
फतेहपुर बारिश होने के चलते ग्राम रींवा सीवा के पास सोमवार की सुबह 11 बजे पेड़ की डाल टूट कर एचटी लाइन पर गिरन से कस्बे की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। पांच घंटे बाद फाल्ट को दुरुस्त कराकर सप्लाई को चालू कराया जा सका। इससे करीब 70 हजार की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी।
80 गांवों में गुल रही बिजली
कोटवासडक क्षेत्र मेें सोमवार सुबह नौ बजे जमड़वा गांव के पास एचटी लाइन का तार टूट गया। जिससे पूरे कोट, निबाह, पूरे चुराई, कोटवा सडक समेत करीब 80 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। दोपहर 2 बजे सप्लाई शुरू हो सकी। इससे करीब एक लाख की आबादी ने परेशानी झेली। वहीं हैदरगढ़ ग्रामीण इलाके में सुबह नौ बजे करीब दो सौ गांवों की बिजली आपूर्ति बंद रही।

Trending Videos
बारिश के कारण सिविल लाइन, कंपनीबाग, नेहरू नगर, घोसियाना, आवास विकास, लखपेेड़ाबाग मोहल्ले में शहर में सुुबह छह बजे से 11 बजे तक बिजली की आवाजाही लगी रही। 20 मिनट तो कभी आधा घंटे बिजली आपूर्ति बंद हुई। घुघंटेर क्षेत्र में ताहीरपुर के पास मुख्य लाइन पर पेेड़ गिरने से खंभा व तार क्षतिग्रस्त हो गए। इससे बाबागंज फीडर के जुड़े 55 गांवों की बिजली आपूर्ति रविवार रात एक बजे ठप हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के बाद भी 13 घंटे बाद सोमवार को दोपहर दो बजे करीब फाल्ट दुरुस्त होने के बाद बिजली सप्लाई शुरू हो सकी।अधीक्षण अभियंता राजबाला का कहना है कि सभी अधिशासी अभियंताओं को तुरंत मरम्मत कार्य कराने और बिजली आपूर्ति शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
15 घंटे ठप 35 गांव की बिजली
डूडी फीडर से आने वाली हाईटेंशन लाइन में रविवार रात करीब 11 बजे अचानक ब्रेक डाउन हो गया। जिससे सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के खजुरिहा, भवानीपुर, अमरा देवी, दरिगापुर, ददरौली समेत करीब 35 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है। करीब 60 हजार आबादी को रात जागकर गुजारनी पड़ी। वहीं सुबह पानी के लिए पेरशानी झेलनी पड़ रही हैै। मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। अधिशासी अभियंता खालिद सिद्दीकी ने बताया कि फॉल्ट खोजा जा रहा है। जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू कराई जाएगी।
डाल टूट कर एचटी लाइन पर गिरी
फतेहपुर बारिश होने के चलते ग्राम रींवा सीवा के पास सोमवार की सुबह 11 बजे पेड़ की डाल टूट कर एचटी लाइन पर गिरन से कस्बे की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। पांच घंटे बाद फाल्ट को दुरुस्त कराकर सप्लाई को चालू कराया जा सका। इससे करीब 70 हजार की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी।
80 गांवों में गुल रही बिजली
कोटवासडक क्षेत्र मेें सोमवार सुबह नौ बजे जमड़वा गांव के पास एचटी लाइन का तार टूट गया। जिससे पूरे कोट, निबाह, पूरे चुराई, कोटवा सडक समेत करीब 80 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। दोपहर 2 बजे सप्लाई शुरू हो सकी। इससे करीब एक लाख की आबादी ने परेशानी झेली। वहीं हैदरगढ़ ग्रामीण इलाके में सुबह नौ बजे करीब दो सौ गांवों की बिजली आपूर्ति बंद रही।