{"_id":"697e41bc0fd3df33140b9691","slug":"from-today-free-ultrasound-testing-facility-will-be-available-at-13-private-ultrasound-centres-barabanki-news-c-91-1-ame1023-149780-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: आज से 13 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर मिलेगी मुफ्त जांच सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: आज से 13 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर मिलेगी मुफ्त जांच सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। जिले की गर्भवतियों को अब चिह्नित निजी जांच केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड जांच की मुफ्त सुविधा मुहैया होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पहल की है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को रविवार एक फरवरी से चयनित 13 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिलना शुरू होगी। जांच के एवज में लाभार्थी महिलाओं को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क जांच केंद्र को नहीं देना होगा।
निशुल्क जांच के भुगतान को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए वाउचर प्रणाली लागू की गई है। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शैवाल ने बताया कि रविवार से गर्भवती की जांच के लिए एक वाउचर दिया जाएगा। इसमें गर्भवती महिला का नाम क्रम संख्या, अस्पताल का कोड और चिकित्सक नाम भी लिखा रहेगा, जिससे यह जाना जा सकेगा कि किस चिकित्सक ने जांच के लिए लिखा है। इस वाउचर को लेकर महिला सूचीबद्ध किसी भी निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जाकर निशुल्क जांच करा सकती है। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच का लाभ मिल सकेगा।
तीन प्रतियों में मिलेगा वाउचर
गर्भवतियों को जांच कराने के लिए सीएचसी से तीन प्रतियों में वाउचर दिया जाएगा। इसमें एक वाउचर अस्पताल में रहेगा और दो वाउचर महिला के पास रहेंगे, जिसमें उसे एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जमा करना होगा। एक उसके पास रहेगा। इसका भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा। इसके लिए 425 रुपये स्वास्थ्य विभाग की ओर से भुगतान किया जाएगा।
Trending Videos
निशुल्क जांच के भुगतान को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए वाउचर प्रणाली लागू की गई है। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शैवाल ने बताया कि रविवार से गर्भवती की जांच के लिए एक वाउचर दिया जाएगा। इसमें गर्भवती महिला का नाम क्रम संख्या, अस्पताल का कोड और चिकित्सक नाम भी लिखा रहेगा, जिससे यह जाना जा सकेगा कि किस चिकित्सक ने जांच के लिए लिखा है। इस वाउचर को लेकर महिला सूचीबद्ध किसी भी निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जाकर निशुल्क जांच करा सकती है। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच का लाभ मिल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन प्रतियों में मिलेगा वाउचर
गर्भवतियों को जांच कराने के लिए सीएचसी से तीन प्रतियों में वाउचर दिया जाएगा। इसमें एक वाउचर अस्पताल में रहेगा और दो वाउचर महिला के पास रहेंगे, जिसमें उसे एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जमा करना होगा। एक उसके पास रहेगा। इसका भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा। इसके लिए 425 रुपये स्वास्थ्य विभाग की ओर से भुगतान किया जाएगा।
