{"_id":"697e4c2d5d03f93c930a724d","slug":"bdo-special-adverse-entry-in-cowshed-case-barabanki-news-c-91-1-ame1023-149814-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: गोशाला प्रकरण में बीडीओ विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: गोशाला प्रकरण में बीडीओ विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। भीटी क्षेत्र के जैतपुर गोशाला में गोवंशों की बदहाल मिलने के बाद अब पूर्व में की गई जांच भी सवालों के घेरे में आ गई है। इस पर अब इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने भीटी के बीडीओ हौसला प्रसाद को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। गो सेवक टिंकू व रामप्रताप की सेवा समाप्त करने कर दी गई है। इसके साथ ही महरुआ पशु चिकित्सालय के डॉ. विपिन कुमार पर व निरीक्षण अधिकारी बीएसए शैलेश कुमार पटेल पर कार्रवाई की संस्तुति की है।
जैतपुर गोशाला में तीन गोवंशों की मौत के बाद उनके शव का कोई समुचित प्रबंध किए दफनाया नहीं गया था, जिसके कारण पशु-पक्षी उन्हें निवाला बना रहे थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद डीएम अनुपम शुक्ला ने टीम बनाकर कर गोशाला का निरीक्षण कराया था। लापरवाही मिलने पर पशुधन प्रसार अधिकारी विनय सिंह, वीडीओ अरूण कुमार पर उसी दिन कार्रवाई की गई थी। ग्राम प्रधान रामहेत प्रजापति को भी 95 जी का नोटिस जारी हो चुका है। वहीं, नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश पटेल व पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विपिन को दायित्वों का निर्वहन न करने का दोषी मानते हुए सीडीओ ने कार्रवाई की संस्तुति की है।
Trending Videos
जैतपुर गोशाला में तीन गोवंशों की मौत के बाद उनके शव का कोई समुचित प्रबंध किए दफनाया नहीं गया था, जिसके कारण पशु-पक्षी उन्हें निवाला बना रहे थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद डीएम अनुपम शुक्ला ने टीम बनाकर कर गोशाला का निरीक्षण कराया था। लापरवाही मिलने पर पशुधन प्रसार अधिकारी विनय सिंह, वीडीओ अरूण कुमार पर उसी दिन कार्रवाई की गई थी। ग्राम प्रधान रामहेत प्रजापति को भी 95 जी का नोटिस जारी हो चुका है। वहीं, नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश पटेल व पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विपिन को दायित्वों का निर्वहन न करने का दोषी मानते हुए सीडीओ ने कार्रवाई की संस्तुति की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
