{"_id":"6973e2cc766bd95550000f5a","slug":"havan-worship-and-decoration-spring-has-arrived-barabanki-news-c-315-1-brp1005-157093-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: हवन-पूजन और शृंगार, छायी वसंत की बहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: हवन-पूजन और शृंगार, छायी वसंत की बहार
विज्ञापन
सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती छात्राएं।
- फोटो : सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती छात्राएं।
विज्ञापन
बाराबंकी। घर, मंदिर से लेकर स्कूलों तक वसंत पंचमी पर्व का उत्साह दिखा। मंदिरों में देव विग्रह को पीले रंग के वस्त्रों से सजाया गया। हवन-पूजन किया गया। बच्चों ने मां सरस्वती को नमन कर विद्या का आशीर्वाद मांगा। ऋतुराज के स्वागत के साथ बच्चों ने गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर वासंती छटा बिखेरी।
वसंत पंचमी पर हर तरफ पीले रंग की आभा देखते ही बनी। ज्यादातर लोग पीले परिधानों में दिखाई दिए। शहर के विभिन्न मंदिरों में पीले पुष्पाें से पूजा अर्चना की गई। स्कूलों में हवन-पूजन हुआ। धनोखर मंदिर में गेंदा के पीलों फूलाें से शृंगार किया गया। नागेश्वरनाथ में सुबह से ही भीड़ रही। दूधेश्वर महादेव मंंदिर में हवन-पूजन हुआ। सतोखर तालाब स्थित मंदिर में शिवलिंग को सरसों के पुष्प से सजाया गया।
लखनऊ अयोध्या रोड स्थित गायत्री मंदिर में हवन, जीआईसी नगर में मां सरस्वती का पूजन हुआ। एमबी कॉलेज में छात्राओं ने गीत संगीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदारी, सुंदरलाल इंटर कॉलेज औरेला सैदनपुर, कोटवाधाम स्थित विद्यापीठ इंटर कॉलेज में मां सरस्वती की पूजा की गई। पायनियर मांटेसरी इंटर काॅलेज लखपेड़ाबाग, आरएस यादव मेमोरियल इंटर कॉलेज में पूजा हुई। सिद्धौर के रामलाल पब्लिक हाई स्कूल में एमएलसी अंगद सिंह ने मां सरस्वती का पूजन किया। विधायक दिनेश रावत ने कहा शिक्षण कार्य से बेहतर कोई पुण्य का काम नहीं है। दशहरा मेला मैदान परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। भजन, गीत संग आरती हुई। त्रिलोकपुर कस्बे में स्थित बेल्हा बाबा आश्रम पर भंडारे का आयोजन हुआ। गांधी पंचायत इंटर कॉलेज में सुंदरकांड पाठ हुआ।
हिंद मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉ. आमोद सचान ने मां सरस्वती की पूजा की। फतेहपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शारीरिक प्रदर्शनों के तहत मीनारों की रचना एवं अग्नि चक्र के साहसिक प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। मातृ सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। हवन पूजन के बाद 80 शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार करके पाटी पूजन कराया गया।
Trending Videos
वसंत पंचमी पर हर तरफ पीले रंग की आभा देखते ही बनी। ज्यादातर लोग पीले परिधानों में दिखाई दिए। शहर के विभिन्न मंदिरों में पीले पुष्पाें से पूजा अर्चना की गई। स्कूलों में हवन-पूजन हुआ। धनोखर मंदिर में गेंदा के पीलों फूलाें से शृंगार किया गया। नागेश्वरनाथ में सुबह से ही भीड़ रही। दूधेश्वर महादेव मंंदिर में हवन-पूजन हुआ। सतोखर तालाब स्थित मंदिर में शिवलिंग को सरसों के पुष्प से सजाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ अयोध्या रोड स्थित गायत्री मंदिर में हवन, जीआईसी नगर में मां सरस्वती का पूजन हुआ। एमबी कॉलेज में छात्राओं ने गीत संगीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदारी, सुंदरलाल इंटर कॉलेज औरेला सैदनपुर, कोटवाधाम स्थित विद्यापीठ इंटर कॉलेज में मां सरस्वती की पूजा की गई। पायनियर मांटेसरी इंटर काॅलेज लखपेड़ाबाग, आरएस यादव मेमोरियल इंटर कॉलेज में पूजा हुई। सिद्धौर के रामलाल पब्लिक हाई स्कूल में एमएलसी अंगद सिंह ने मां सरस्वती का पूजन किया। विधायक दिनेश रावत ने कहा शिक्षण कार्य से बेहतर कोई पुण्य का काम नहीं है। दशहरा मेला मैदान परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। भजन, गीत संग आरती हुई। त्रिलोकपुर कस्बे में स्थित बेल्हा बाबा आश्रम पर भंडारे का आयोजन हुआ। गांधी पंचायत इंटर कॉलेज में सुंदरकांड पाठ हुआ।
हिंद मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉ. आमोद सचान ने मां सरस्वती की पूजा की। फतेहपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शारीरिक प्रदर्शनों के तहत मीनारों की रचना एवं अग्नि चक्र के साहसिक प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। मातृ सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। हवन पूजन के बाद 80 शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार करके पाटी पूजन कराया गया।
