{"_id":"6973e44b5d1dd6b7f1053ac6","slug":"intern-doctor-beaten-up-for-complaining-about-bad-hostel-food-chaos-erupts-at-medical-college-barabanki-news-c-315-1-brp1006-157119-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: हॉस्टल के खराब खाने की शिकायत पर इंटर्न डॉक्टर को पीटा, मेडिकल कॉलेज में बवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: हॉस्टल के खराब खाने की शिकायत पर इंटर्न डॉक्टर को पीटा, मेडिकल कॉलेज में बवाल
विज्ञापन
केएनएस मेडिकल कॉलेज में वार्डन द्वारा छात्र की पिटाई करने के बाद गेट के बााहर धरना देते हॉस्ट
- फोटो : केएनएस मेडिकल कॉलेज में वार्डन द्वारा छात्र की पिटाई करने के बाद गेट के बााहर धरना देते हॉस्टल के छात्र।
विज्ञापन
बाराबंकी। सफेदाबाद के निकट लखनऊ रोड पर स्थित केएनएमएस मेडिकल कॉलेज (प्रस्तावित बोधिसत्व यूनिवर्सिटी) के हॉस्टल में उपलब्ध कराए जा रहे भोजन एवं अन्य सुविधाओं को लेकर की गई शिकायत के बाद एमबीबीएस के एक इंटर्न डॉक्टर को वार्डन व सुरक्षा गार्डों ने पीट दिया। घटना के बाद मेडिकल छात्रों ने जमकर हंगामा किया।तनावपूर्ण स्थिति के भारी पुलिस बल ने हालात संभाले। पूरा दिन कॉलेज परिसर में प्रदर्शन, आश्वासन व वार्ता चलती रही। प्रदर्शन के चलते कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियां और ओपीडी सेवाएं प्रभावित रहीं।
छात्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह हॉस्टल में रह रहे एमबीबीएस छात्रों ने भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इसी दौरान एक इंटर्न डॉक्टर और हॉस्टल वार्डन के बीच कहासुनी हो गई। छात्रों का आरोप है कि वार्डन व सुरक्षा कर्मियों ने इंटर्न डॉक्टर को बेरहमी से पीटा गया। लोहे की रॉड से किए गए हमले में इंटर्न डॉक्टर के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि बीच-बचाव करने आए दो से तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए। घटना के समय मौजूद छात्रों ने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही सभी छात्रों में आक्रोश फैल गया। दोपहर करीब 12 बजे कॉलेज परिसर में नारेबाजी शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर सीओ सिटी संगम कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
बाद में कॉलेज की चेयरपर्सन डॉ. मधुलिका सिंह भी परिसर में पहुंचीं और छात्रों से वार्ता की। उन्होंने वार्डन को हटाने व रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर आनंद कुमार तिवारी ने छात्रों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। देर शाम तक चली बातचीत के बाद मामला नियंत्रण में आया। सीओ सिटी संगम कुमार ने बताया कि फिलहाल तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
.......................
एबीवीपी कार्यकर्ता पहुंचे तो फिर नारेबाजी
दोपहर बाद पुलिस की मौजूदगी कम होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े कुछ कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में पहुंचे, जिसके बाद एक बार फिर प्रदर्शन तेज हो गया। नारेबाजी होने लगी। हालात को देखते हुए एहतियातन आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
......................
Trending Videos
छात्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह हॉस्टल में रह रहे एमबीबीएस छात्रों ने भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इसी दौरान एक इंटर्न डॉक्टर और हॉस्टल वार्डन के बीच कहासुनी हो गई। छात्रों का आरोप है कि वार्डन व सुरक्षा कर्मियों ने इंटर्न डॉक्टर को बेरहमी से पीटा गया। लोहे की रॉड से किए गए हमले में इंटर्न डॉक्टर के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि बीच-बचाव करने आए दो से तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए। घटना के समय मौजूद छात्रों ने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही सभी छात्रों में आक्रोश फैल गया। दोपहर करीब 12 बजे कॉलेज परिसर में नारेबाजी शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर सीओ सिटी संगम कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में कॉलेज की चेयरपर्सन डॉ. मधुलिका सिंह भी परिसर में पहुंचीं और छात्रों से वार्ता की। उन्होंने वार्डन को हटाने व रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर आनंद कुमार तिवारी ने छात्रों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। देर शाम तक चली बातचीत के बाद मामला नियंत्रण में आया। सीओ सिटी संगम कुमार ने बताया कि फिलहाल तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
.......................
एबीवीपी कार्यकर्ता पहुंचे तो फिर नारेबाजी
दोपहर बाद पुलिस की मौजूदगी कम होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े कुछ कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में पहुंचे, जिसके बाद एक बार फिर प्रदर्शन तेज हो गया। नारेबाजी होने लगी। हालात को देखते हुए एहतियातन आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
......................
