{"_id":"6967c9534c5a0e25640390a2","slug":"lawyer-beaten-over-toll-tax-dispute-massive-uproar-three-taken-into-custody-barabanki-news-c-315-1-brp1006-156346-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: टोल टैक्स को लेकर वकील को पीटा, जमकर हंगामा, तीन हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: टोल टैक्स को लेकर वकील को पीटा, जमकर हंगामा, तीन हिरासत में
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:46 AM IST
विज्ञापन
लखनऊ- सुल्तानपुर हाईवे के बारा स्थित टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते अधिवक्ता।
विज्ञापन
हैदरगढ़। लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर स्थित बारा टोल प्लाजा पर बुधवार को टोल टैक्स को लेकर एक अधिवक्ता और टोल कर्मियों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस घटना में अधिवक्ता ने टोल कर्मियों पर मारपीट और सोने की अंगूठी छीनने का आरोप लगाया है। वहीं, टोल कर्मियों का कहना है कि अधिवक्ता फास्टैग समाप्त होने के बावजूद टोल चुकाए बिना निकलने का प्रयास कर रहे थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे अन्य अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। पुलिस ने वकील की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर तीन टोल कर्मियों को हिरासत में लिया है।
प्रतापगढ़ जनपद के हथगवां थाना क्षेत्र के परानूपुर गांव निवासी रत्नेश शुक्ला, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, बुधवार को उच्च न्यायालय लखनऊ जा रहे थे। जब उनका वाहन बारा टोल प्लाजा पर पहुंचा, तो टोल कर्मियों ने बताया कि उनके वाहन का फास्टैग समाप्त हो चुका है। इस पर अधिवक्ता और टोल कर्मियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। अधिवक्ता का आरोप है कि जब उन्होंने रसीद काटने के लिए कहा, तो टोल कर्मियों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उनकी पिटाई शुरू कर दी। अधिवक्ता का यह भी कहना है कि इस दौरान उनकी सोने की अंगूठी भी छीन ली गई।
सूचना मिलते ही हैदरगढ़ तहसील के अन्य अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में टोल प्लाजा पर पहुंच गए। उन्होंने टोल कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं के इस प्रदर्शन से हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और यात्रियों में भय का माहौल देखा गया।
वहीं, टोल प्लाजा के मैनेजर ने घटना पर अपना पक्ष रखते हुए बताया कि संबंधित वाहन 30 दिसंबर को भी टोल गेट तोड़कर निकल गया था। उस समय रोकने के प्रयास में एक टोल कर्मी को चोटें आई थीं, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। मैनेजर के अनुसार, बुधवार को भी वही वाहन बिना टोल टैक्स चुकाए निकलने का प्रयास कर रहा था, जिसके कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अधिवक्ता को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। हैदरगढ़ के कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि वकील की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और तीन टोल कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
Trending Videos
प्रतापगढ़ जनपद के हथगवां थाना क्षेत्र के परानूपुर गांव निवासी रत्नेश शुक्ला, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, बुधवार को उच्च न्यायालय लखनऊ जा रहे थे। जब उनका वाहन बारा टोल प्लाजा पर पहुंचा, तो टोल कर्मियों ने बताया कि उनके वाहन का फास्टैग समाप्त हो चुका है। इस पर अधिवक्ता और टोल कर्मियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। अधिवक्ता का आरोप है कि जब उन्होंने रसीद काटने के लिए कहा, तो टोल कर्मियों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उनकी पिटाई शुरू कर दी। अधिवक्ता का यह भी कहना है कि इस दौरान उनकी सोने की अंगूठी भी छीन ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही हैदरगढ़ तहसील के अन्य अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में टोल प्लाजा पर पहुंच गए। उन्होंने टोल कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं के इस प्रदर्शन से हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और यात्रियों में भय का माहौल देखा गया।
वहीं, टोल प्लाजा के मैनेजर ने घटना पर अपना पक्ष रखते हुए बताया कि संबंधित वाहन 30 दिसंबर को भी टोल गेट तोड़कर निकल गया था। उस समय रोकने के प्रयास में एक टोल कर्मी को चोटें आई थीं, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। मैनेजर के अनुसार, बुधवार को भी वही वाहन बिना टोल टैक्स चुकाए निकलने का प्रयास कर रहा था, जिसके कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अधिवक्ता को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। हैदरगढ़ के कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि वकील की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और तीन टोल कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
