{"_id":"6967fa1a5c24d2be7d0cf16b","slug":"strict-action-taken-against-those-violating-rules-on-the-highway-72-vehicles-fined-barabanki-news-c-315-1-brp1005-156348-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: हाइवे पर नियमों की अनदेखी पर सख्ती, 72 वाहनों के चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: हाइवे पर नियमों की अनदेखी पर सख्ती, 72 वाहनों के चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमों ने बुधवार को हाईवे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एचएसआरपी नंबर प्लेट, नो-पार्किंग उल्लंघन और रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप न लगे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अभियान में कुल 72 वाहनों के चालान किया गया, जबकि दो वाहन सीज कर दिए गए।
एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला और यात्री मालकर अधिकारी रवि चंद्र त्यागी के नेतृत्व में टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तथा अयोध्या-लखनऊ-बाराबंकी हाईवे पर जांच अभियान चलाया। आठ से 14 जनवरी तक चल रहे विशेष चेकिंग ऑपरेशन के तहत हाइवे किनारे स्थित ढाबों पर बेढंग तरीके से खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। प्रवर्तन टीम ने ढाबा संचालकों को सड़क पर वाहन पार्क न करने की चेतावनी देते हुए यातायात नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक कर नियमों के पालन का संकल्प भी दिलाया गया।
Trending Videos
एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला और यात्री मालकर अधिकारी रवि चंद्र त्यागी के नेतृत्व में टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तथा अयोध्या-लखनऊ-बाराबंकी हाईवे पर जांच अभियान चलाया। आठ से 14 जनवरी तक चल रहे विशेष चेकिंग ऑपरेशन के तहत हाइवे किनारे स्थित ढाबों पर बेढंग तरीके से खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। प्रवर्तन टीम ने ढाबा संचालकों को सड़क पर वाहन पार्क न करने की चेतावनी देते हुए यातायात नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक कर नियमों के पालन का संकल्प भी दिलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
