{"_id":"69518bf898860742cc0605bf","slug":"names-of-50000-deceased-and-displaced-persons-will-be-removed-from-the-list-barabanki-news-c-315-1-brb1001-155054-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: सूची से हटाए जाएंगे 50 हजार मृतक व शिफ्टेड के नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: सूची से हटाए जाएंगे 50 हजार मृतक व शिफ्टेड के नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हैदरगढ़। स्थानीय विधान सभा चुनाव की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) का काम पूरा होने के बाद सत्यापित हुए 50 हजार मृतक व शिफ्टेड वोटरों के नाम सूची से हटेंगे। वहीं, पिता की आईडी न देने वाली 12 हजार महिला वोटरों को भी नोटिस दिया जाएगा। पुरानी सूची के आधार पर इस बार मतदान केंद्रों पर 48 मतदेय स्थल भी बढ़ाए जाएंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए पांच साल पहले मतदाता सूची में कुल 3,50,458 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। इस दौरान 257 केंद्रों के 386 बूथों पर मतदान हुआ था। एसआईआर के दौरान इनमें 2920 मतदाताओं के नाम दो स्थान पर मिले जबकि करीब 10 हजार मृतकों के नाम व 23,520 शिफ्टेड वोटरों के नाम भी मतदाता सूची दर्ज मिले। समायोजन के बाद इन नामों को अब मतदाता सूची से हटाया जाएगा। इसके साथ ही जिन पोलिंग बूथों पर 1200 से अधिक वोटर होंगे, वहां एक से अधिक बूथ बनाए जाएंगे।
इसके चलते ही विधानसभा चुनाव में दो केंद्र व 48 मतदेय स्थल बढ़ाने पर कुल 259 केंद्रो में 434 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर मतदेय स्थलों की संख्या बढ़ाई जा रही है। (संवाद)
Trending Videos
विधानसभा चुनाव के लिए पांच साल पहले मतदाता सूची में कुल 3,50,458 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। इस दौरान 257 केंद्रों के 386 बूथों पर मतदान हुआ था। एसआईआर के दौरान इनमें 2920 मतदाताओं के नाम दो स्थान पर मिले जबकि करीब 10 हजार मृतकों के नाम व 23,520 शिफ्टेड वोटरों के नाम भी मतदाता सूची दर्ज मिले। समायोजन के बाद इन नामों को अब मतदाता सूची से हटाया जाएगा। इसके साथ ही जिन पोलिंग बूथों पर 1200 से अधिक वोटर होंगे, वहां एक से अधिक बूथ बनाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके चलते ही विधानसभा चुनाव में दो केंद्र व 48 मतदेय स्थल बढ़ाने पर कुल 259 केंद्रो में 434 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर मतदेय स्थलों की संख्या बढ़ाई जा रही है। (संवाद)
