{"_id":"697106eac9d754b0ed0b773d","slug":"sandeep-pinned-tiger-to-the-mat-with-a-dhobi-pachhad-move-barabanki-news-c-315-1-brp1005-156973-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: संदीप ने धोबिया पछाड़ से टाइगर को चटाई धूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: संदीप ने धोबिया पछाड़ से टाइगर को चटाई धूल
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 21 Jan 2026 10:33 PM IST
विज्ञापन
कोटवाधाम क्षेत्र के खजुरी गांव आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पीठ के बल पटखनी देता पहलवान।
विज्ञापन
कोटवाधाम। क्षेत्र के खजुरी गांव में स्थित डॉ. रघुराज प्रताप सिंह की बाग में बसंत पंचमी के अवसर पर दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन के पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपने बल और कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अखाड़े में देशभक्ति और जय श्रीराम के नारों की गूंज सुनाई दे रही थी। संदीप ने धोबिया पछाड़ से टाइगर को धूल चटाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
दंगल की शुरुआत उत्तर प्रदेश केसरी बाबा मनीराम दास अयोध्या और काली घटा पहलवान बांदा के बीच हुई। लगभग 20 मिनट तक चली इस कुश्ती में बाबा मनीराम दास ने अपने प्रतिद्वंद्वी को उठाकर पटक दिया, जिससे दर्शकों में उत्साह का संचार हुआ। इसके बाद महिला पहलवानों के बीच भी मुकाबले हुए। दिल्ली की निर्जला और हरियाणा की रेखा के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। चेन्नई के शक्ति कपूर ने जम्मू कश्मीर के कादिर गनी को चित करके अपनी श्रेष्ठता साबित की।
संदीप पांडेय और मुन्ना टाइगर के बीच रोमांचक कुश्ती
आयोजन का सबसे रोमांचक क्षण तब आया जब कोटवाधाम के स्थानीय पहलवान संदीप पांडेय और मेरठ के मुन्ना टाइगर के बीच कुश्ती की मांग उठी। मुन्ना टाइगर द्वारा बार-बार उकसाए जाने के बावजूद, संदीप पांडेय ने पहले खेलने से मना कर दिया था, लेकिन अंततः दोनों पहलवानों के बीच मुकाबला शुरू हुआ। इस मुकाबले में, पहले कुछ मिनटों तक मुन्ना टाइगर ने संदीप को मजबूती से जकड़े रखा। संदीप के लिए दांव-पेंच लगाना मुश्किल हो रहा था। हालांकि, संदीप पांडेय ने अपनी चतुराई और ''धोबिया पछाड़'' दांव का प्रयोग करते हुए मुन्ना टाइगर को धूल चटा दी और उन्हें उठाकर पटक दिया। यह इनामी कुश्ती थी, जिसका पुरस्कार ग्यारह हजार रुपये था।
अन्य मुकाबलों में, दिल्ली के मोंटी पहलवान और वकार सहारनपुर के बीच हुई कुश्ती 20 मिनट बाद भी बराबरी पर रही। फकीर बाबा कलियर शरीफ ने मुन्ना टाइगर को पटखनी दी। पहले दिन कुल मिलाकर 15 से अधिक कुश्ती मुकाबले हुए। इस अवसर पर संयोजक डॉ. देव प्रताप सिंह, वीरेंद्र, आरएसएस प्रचारक अवध प्रांत दंगल के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह उपस्थित रहे।
Trending Videos
दंगल की शुरुआत उत्तर प्रदेश केसरी बाबा मनीराम दास अयोध्या और काली घटा पहलवान बांदा के बीच हुई। लगभग 20 मिनट तक चली इस कुश्ती में बाबा मनीराम दास ने अपने प्रतिद्वंद्वी को उठाकर पटक दिया, जिससे दर्शकों में उत्साह का संचार हुआ। इसके बाद महिला पहलवानों के बीच भी मुकाबले हुए। दिल्ली की निर्जला और हरियाणा की रेखा के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। चेन्नई के शक्ति कपूर ने जम्मू कश्मीर के कादिर गनी को चित करके अपनी श्रेष्ठता साबित की।
विज्ञापन
विज्ञापन
संदीप पांडेय और मुन्ना टाइगर के बीच रोमांचक कुश्ती
आयोजन का सबसे रोमांचक क्षण तब आया जब कोटवाधाम के स्थानीय पहलवान संदीप पांडेय और मेरठ के मुन्ना टाइगर के बीच कुश्ती की मांग उठी। मुन्ना टाइगर द्वारा बार-बार उकसाए जाने के बावजूद, संदीप पांडेय ने पहले खेलने से मना कर दिया था, लेकिन अंततः दोनों पहलवानों के बीच मुकाबला शुरू हुआ। इस मुकाबले में, पहले कुछ मिनटों तक मुन्ना टाइगर ने संदीप को मजबूती से जकड़े रखा। संदीप के लिए दांव-पेंच लगाना मुश्किल हो रहा था। हालांकि, संदीप पांडेय ने अपनी चतुराई और ''धोबिया पछाड़'' दांव का प्रयोग करते हुए मुन्ना टाइगर को धूल चटा दी और उन्हें उठाकर पटक दिया। यह इनामी कुश्ती थी, जिसका पुरस्कार ग्यारह हजार रुपये था।
अन्य मुकाबलों में, दिल्ली के मोंटी पहलवान और वकार सहारनपुर के बीच हुई कुश्ती 20 मिनट बाद भी बराबरी पर रही। फकीर बाबा कलियर शरीफ ने मुन्ना टाइगर को पटखनी दी। पहले दिन कुल मिलाकर 15 से अधिक कुश्ती मुकाबले हुए। इस अवसर पर संयोजक डॉ. देव प्रताप सिंह, वीरेंद्र, आरएसएस प्रचारक अवध प्रांत दंगल के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह उपस्थित रहे।
