{"_id":"697106f60bbdd0f9c50caabb","slug":"the-young-mans-body-was-found-hanging-in-his-rented-room-barabanki-news-c-315-1-slko1014-156975-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: किराए के कमरे में लटका मिला युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: किराए के कमरे में लटका मिला युवक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 21 Jan 2026 10:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बड्डूपुर। थाना क्षेत्र के लिलौली गांव निवासी रवि वर्मा (26) का शव बुधवार सुबह देवा कोतवाली के माती क्षेत्र में स्थित किराए के कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने शव को नीचे उतारा और परिजनों को जानकारी दी। खबर मिलते ही परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को पैतृक गांव लिलौली लाया गया। गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई दिलीप वर्मा ने पूरे मामले की जानकारी बड्डूपुर पुलिस को दी।
दिलीप वर्मा ने बताया कि उनका भाई रवि अपने मामा के कहने पर माती क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। बुधवार सुबह उसी कमरे में रवि का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला, जबकि उसके पैर जमीन को छू रहे थे। शव की स्थिति देखकर परिजनों को मामला संदिग्ध लगा। परिजनों ने आशंका जताई कि रवि की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। परिवार का कहना है कि जिस अवस्था में शव मिला है, उससे आत्महत्या की पुष्टि नहीं होती। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। मां-बाप और अन्य परिजन रो-रोकर बेसुध हैं। वहीं, गांव में भी शोक और चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। बड्डूपुर कोतवाल मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
Trending Videos
दिलीप वर्मा ने बताया कि उनका भाई रवि अपने मामा के कहने पर माती क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। बुधवार सुबह उसी कमरे में रवि का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला, जबकि उसके पैर जमीन को छू रहे थे। शव की स्थिति देखकर परिजनों को मामला संदिग्ध लगा। परिजनों ने आशंका जताई कि रवि की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। परिवार का कहना है कि जिस अवस्था में शव मिला है, उससे आत्महत्या की पुष्टि नहीं होती। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। मां-बाप और अन्य परिजन रो-रोकर बेसुध हैं। वहीं, गांव में भी शोक और चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। बड्डूपुर कोतवाल मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
