{"_id":"697105e153b358720a05b30b","slug":"stray-dogs-attacked-a-young-girl-she-has-been-referred-to-lucknow-for-treatment-barabanki-news-c-315-1-slko1012-156974-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: आवारा कुत्तों ने बालिका को नोचा, लखनऊ रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: आवारा कुत्तों ने बालिका को नोचा, लखनऊ रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 21 Jan 2026 10:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। नगर पंचायत बेलहरा के मोहल्ला बखरिया टोला में बुधवार सुबह दूध लेने जा रही 12 वर्षीय बालिका ज्योति पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे बुरी तरह नोच डाला। बालिका को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया है। इस घटना के बाद से मोहल्ले में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बखरिया टोला निवासी पंकज कुमार की पुत्री ज्योति सुबह घर से निकली ही थी कि गली के बाहर चार-पांच आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया। कुत्तों ने ज्योति को जमीन पर गिराकर उसके हाथ, पैर और पीठ को बुरी तरह जख्मी कर दिया। बालिका की चीख-पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों की मदद से कुत्तों को खदेड़ा। तब तक ज्योति खून से लथपथ हो चुकी थी। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों की दहशत है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने दोनों नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को आवारा कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Trending Videos
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बखरिया टोला निवासी पंकज कुमार की पुत्री ज्योति सुबह घर से निकली ही थी कि गली के बाहर चार-पांच आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया। कुत्तों ने ज्योति को जमीन पर गिराकर उसके हाथ, पैर और पीठ को बुरी तरह जख्मी कर दिया। बालिका की चीख-पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों की मदद से कुत्तों को खदेड़ा। तब तक ज्योति खून से लथपथ हो चुकी थी। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासियों ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों की दहशत है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने दोनों नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को आवारा कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
