{"_id":"69751a389c1aa032540ebc55","slug":"the-pride-of-the-republic-was-seen-in-the-rehearsal-parade-barabanki-news-c-315-1-brp1006-157222-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: पूर्वाभ्यास परेड में दिखी गणतंत्र की शान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: पूर्वाभ्यास परेड में दिखी गणतंत्र की शान
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में उत्साह चरम पर है। इसी क्रम में शनिवार को शहर स्थित पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में पूर्वाभ्यास परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ।
इसमें बैंडवादकों द्वारा बजाई जा रही देशभक्ति के गीतों की धुन पर कदम से कदम मिलाते जवानों की परेड में गणतंत्र की आन-बान व शान दिखी।
26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राज्यमंत्री सतीश शर्मा मुख्य अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे।
पूर्वाभ्यास के दौरान दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और झांकियों ने मौजूद लोगों को भावुक कर दिया।
इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए पुलिस लाइन के बाहर बड़ी संख्या में आमजन जुटे रहे, उन्होंने तालियां बजाकरबच्चों और परेड में शामिल जवानों का उत्साह बढ़ाया। वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा अनुशासित और भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरी गरिमा, अनुशासन और सुरक्षा के साथ होना चाहिए। परेड का नेतृत्व सीओ सदर सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
एएसपी दक्षिणी रितेश कुमार सिंह, सीओ फतेहपुर जगतराम कन्नौजिया, सीओ सिटी संगम कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
इसमें बैंडवादकों द्वारा बजाई जा रही देशभक्ति के गीतों की धुन पर कदम से कदम मिलाते जवानों की परेड में गणतंत्र की आन-बान व शान दिखी।
26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राज्यमंत्री सतीश शर्मा मुख्य अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे।
पूर्वाभ्यास के दौरान दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और झांकियों ने मौजूद लोगों को भावुक कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए पुलिस लाइन के बाहर बड़ी संख्या में आमजन जुटे रहे, उन्होंने तालियां बजाकरबच्चों और परेड में शामिल जवानों का उत्साह बढ़ाया। वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा अनुशासित और भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरी गरिमा, अनुशासन और सुरक्षा के साथ होना चाहिए। परेड का नेतृत्व सीओ सदर सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
एएसपी दक्षिणी रितेश कुमार सिंह, सीओ फतेहपुर जगतराम कन्नौजिया, सीओ सिटी संगम कुमार आदि मौजूद रहे।
