{"_id":"6960c282f71126fbfc024712","slug":"widowed-daughter-in-law-accused-of-attacking-her-elderly-mother-in-law-with-intention-of-killing-in-barabanki-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki: विधवा बहू ने सास को पीटा... फिर फेंका खौलता पानी, जान से मारने का आरोप; पड़ोसी ने पहुंचाया अस्पताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki: विधवा बहू ने सास को पीटा... फिर फेंका खौलता पानी, जान से मारने का आरोप; पड़ोसी ने पहुंचाया अस्पताल
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार
बाराबंकी में विधवा बहू ने पहले बुजुर्ग सास को पीटा। इसके बाद उस पर खौलता पानी फेंक दिया। जान से मारने का प्रयास करने का आरोप है। पड़ोसी महिला ने उसे अस्पताल पहुंचाया। आगे पढ़ें पूरा मामला...
एंबुलेंस (सांकेतिक)
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के बाराबंकी में विधवा बहू पर बुजुर्ग सास को जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप है। पड़ोसी महिला ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
घटना सतरिख थाना क्षेत्र के बरौली गांव की है। गांव निवासी कमला देवी (70) पर हमला हुआ है। आरोप उसकी विधवा बहू पर है। बताया गया कि बृहस्पतिवार शाम बहू ने पहले बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटा। इसके बाद उन पर खौलता पानी डालकर मारने की कोशिश की। इससे कमला गंभीर रूप से झुलस गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चीख सुनकर पड़ोसी राम मिलन की पत्नी आशा देवी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से बुजुर्ग को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। वहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां से उन्हें उच्च स्तरीय उपचार के लिए लखनऊ के बर्न सेंटर भेज दिया गया।
पड़ोसी आशा सरकारी एंबुलेंस से कमला को लखनऊ तक लेकर गईं। इससे समय पर उपचार संभव हो सका। घटना के बाद से गांव में आक्रोश है। एसएचओ डीके सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।