{"_id":"67ebee61d802ba26f60ba569","slug":"11th-class-student-found-hanging-from-tree-police-started-investigation-in-bareilly-2025-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: पेड़ पर फंदे से लटका मिला 11वीं की छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: पेड़ पर फंदे से लटका मिला 11वीं की छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 01 Apr 2025 07:17 PM IST
विज्ञापन
सार
शेरगढ़ थाना क्षेत्र में 17 साल की किशोरी का शव खेत के किनारे पेड़ पर लटका मिला। वह कक्षा नौ की छात्रा थी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सिद्ध बाबा की मढ़ी के पास सोमवार को देवरनियां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी (17 वर्ष) का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
देवरनियां थाने के एक गांव निवासी किशोरी का शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सिद्ध बाबा की मढ़ी के पास जाकर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। यह घटनास्थल थाना शेरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों की सूचना पर शेरगढ़ व देवरनियां पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने किसी रंजिश से इनकार किया है। परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर वे लोग खेत पर गए थे। तभी घटना की सूचना मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
कक्षा 11वीं में पढ़ती थी किशोरी
किशोरी बरेली के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। वह दो बहनें हैं। किशोरी बरेली में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करती थी। छुट्टी होने पर कुछ दिन पहले ही गांव आई थी। उसकी मौत से परिवार के लोग स्तब्ध हैं।