{"_id":"68c93e6d8c90398f3f0ddf55","slug":"fir-lodged-against-suryakant-maurya-and-his-agents-for-fraud-in-bareilly-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: पचास हजार के इनामी सूर्यकांत मौर्य पर धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट, चार एजेंट भी नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: पचास हजार के इनामी सूर्यकांत मौर्य पर धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट, चार एजेंट भी नामजद
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 16 Sep 2025 04:19 PM IST
विज्ञापन
सार
निवेशकों के करोड़ों रुपये ठगने के आरोपी सूर्यकातं मौर्य और उसके एजेंटों के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें भी निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाजपा नेता सूर्यकांत मौर्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में अमर ज्योति कंपनी लिमिटेड और अमर ज्योति रूहेलखंड लिमिटेड के डायरेक्टर सूर्यकातं मौर्य और उसके एजेंटों के खिलाफ बारादरी थाने में धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Trending Videos
पीड़ित पोपराम गंगवार, बूटा सिंह, अजमेर सिंह, पूजा, शशिबाला आदि लोगों ने एसएसपी से शिकायत कर बताया कि अमर ज्योति कंपनी लिमिटेड और अमर ज्योति रूहेलखंड लिमिटेड का प्रबंधक सूर्यकांत मौर्य उसके एजेंट अनुराग मौर्य, देवेंद्र मौर्य, दीपक मौर्य और आशीष पटेल ने कंपनी में लोगों के खाते खुलवाए। झांसे में लेकर कंपनी की विभिन्न स्कीमें बताकर निवेश कराया। मुनाफे के साथ रुपये लौटाने का वादा किया गया। जब कंपनी में बड़ा निवेश हो गया तो सूर्यकांत और उसके गुर्गो के मन में खोट आ गया। रुपये हड़प कर कंपनी के दफ्तरों में ताला डालकर सूर्यकांत और उसके एजेंट फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद सूर्यकांत की तलाश शुरू कर दी गई है। सूर्यकांत और शशिकांत पर डीआईजी ने पहले से पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इसके बाद भी पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी करने के प्रयास नहीं किए। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों ने सफेदपोशों के यहां शरण ले रखी है जिस कारण पुलिस इन्हें पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।