सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   12th class student killed in Shahjahanpur five injured including home guard

12वीं के छात्र की हत्या: जो सामने आया... उसे ही मार दी गोली, इस वजह से सुलग रही थी चिंगारी

अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 27 Mar 2024 02:07 PM IST
विज्ञापन
सार

शाहजहांपुर में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। रास्ते के विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गए थे। होमगार्ड समेत पांच लोग विवाद में घायल हुए हैं।

12th class student killed in Shahjahanpur five injured including home guard
12वीं के छात्र की हत्या - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

रास्ते के विवाद में मंगलवार शाम करीब सात बजे शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में अरविंद के पुत्र अनुराग (18) की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरसी मिशन थाने में तैनात छात्र के होमगार्ड ताऊ महेश पाल, उनका पुत्र विपिन समेत दूसरे पक्ष को मिलाकर पांच लोग गोली लगने से घायल हुए हैं।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


नीरज और महेश पाल के बीच मकान के बगल के रास्ते से गुजरने को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को महेश के यहां कुछ लोग होली मिलने आए थे तो वह उन लोगों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे तभी गांव का नीरज अपने साथियों के साथ आया और उनसे गालीगलौज करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


महेश पाल ने विरोध किया तो विवाद हो गया। पहले दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। उसके बाद नीरज पक्ष ने गोली चला दी। गोली लगने से महेश पाल घायल होकर गिर पड़े। आवाज सुनकर उनका पुत्र विपिन भी दौड़ पड़ा। हमलावरों ने उसकी बांह पर गोली मार दी। 

इस बीच हमलावरों ने 12वीं के छात्र अनुराग के सीने में गोली मार दी। मारपीट में नीरज पक्ष के नीरज, अनिल व मीना भी घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत ही परिजन राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने अनुराग को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा और सीओ सदर अमित चौरसिया ने मौका-मुआयना किया।

आम रास्ते के लिए सुलग रही थी चिंगारी
लालपुर गांव के पूर्व कोटेदार व होमगार्ड महेश पाल के घर के बगल से स्कूल व खेतों की ओर जाने वाले आम रास्ते से दूसरा पक्ष अपना ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर निकलता था। करीब दस दिन पहले नीरज के रास्ते पर मिट्टी डलवाने का महेश पाल ने विरोध किया था। तभी से दोनों के बीच रंजिश की चिंगारी सुलग रही थी। मंगलवार की शाम को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले लाठी-डंडे चले। फिर गोली चलने से अनुराग की मौत हो गई। जबकि महेश पाल व उनका पुत्र विपिन घायल हो गया।
 

पूर्व में कोटेदार रहे महेश वर्मा मंगलवार की शाम सात बजे अपने घर के बाहर बैठे लोगों से होली मिल रहे थे। इसी बीच नीरज, अखिलेश व रामू बाइकों से आ गए। उन्होंने आम रास्ते के पास जाकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर महेश पाल पक्ष ने विरोध किया। बताते हैं कि इस बीच नीरज पक्ष के और लोग पहुंच गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। तभी नीरज पक्ष के लोगों ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। इसमें अनुराग, ताऊ महेश पाल व उनका पुत्र विपिन घायल हो गए। दूसरे पक्ष की मीना, नीरज व अनिल को भी चोटें आईं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में अनुराग की मौत हो गई। जबकि महेश पाल की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

जानवर के बांधने के काम आता रास्ता
महेश पाल के घर के बगल का रास्ता होने के चलते वह अपने जानवर बांधते थे। वहीं दूसरा पक्ष रास्ते से अपना ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत पर जाता था। पुलिस की जांच में वर्चस्व का विवाद होने की बात भी सामने आ रही है।

गांव में प्रभावशाली है नीरज का परिवार
लालपुर गांव में नीरज का परिवार बड़ा हाेने के चलते प्रभावशाली भी है। उनके परिवार के एक सदस्य ने लालपुर का वार्ड नगर निगम में आने के चलते पार्षद का चुनाव भी लड़ा था। बताते हैं कि महेश पाल परिवार संपन्न होने की वजह से उनसे ज्यादा मतलब नहीं रखता है। इसी के चलते नीरज पक्ष के लोग रंजिश मानते थे।

इंटरमीडियट के रिजल्ट का था अनुराग को इंतजार
अनुराग चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। उसने 12वीं की परीक्षा दी थी। रिजल्ट का वह इंतजार कर रहा था। उसकी मौत की सूचना पर भाई शिवम, मनीष व अनूप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed