{"_id":"120-58104","slug":"Bareilly-58104-120","type":"story","status":"publish","title_hn":"जमानत राशि के 2.27 लाख रुपये जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जमानत राशि के 2.27 लाख रुपये जब्त
Bareilly
Updated Fri, 04 Jan 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बरेली। सभासद के चुनाव में किस्मत अजमाने वाले तमाम लोगों की जमानत राशि जब्त कर ली गई है। ये वो प्रत्याशी हैं, जिन्हें अपने वार्ड में पड़े कुल वोट का पांचवा हिस्सा भी नहीं मिला और मिल भी गया तो वापसी के लिए आवेदन नहीं किया था। कुछ और वार्डों के ऐसे मामलों का निस्तारण करते हुए 2.27 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। मुमताज, मेराज अंसारी, विकास शर्मा, अब्दुल कय्यूम मुन्ना, शशिकांत गौतम, फिरदौस खां, अनिल जायसवाल, विजय कुमार, नाजिम मियां, रंजीत रस्तोगी, आदिका रघुवंशी, उर्मिला देवी, सुमित कांत, मंजू देवी, आरेंद्र अरोरा और संजय शंकर को राशि वापस कर दी गई है। इनमें से कुछ विजयी भी हो गए थे। विजयी प्रत्याशी के लिए यह बाध्यता नहीं थी कि उसने कुल वोट का पांचवा हिस्सा जरूर पाया हो।