सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   woman and her two daughters booked for receiving widow pension on the fake certificate in Bareilly

UP: पेंशन लेने के लिए अविवाहित युवती बन गई विधवा, फर्जी प्रमाणपत्र पर मां-बहन भी ले रही थी योजना का लाभ

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Thu, 13 Nov 2025 11:04 AM IST
सार

बरेली के आंवला तहसील क्षेत्र में विधवा पेंशन में फिर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। जीवित व्यक्ति के फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र पर उसकी पत्नी और दो बेटियां विधना पेंशन का लाभ ले रही थीं। इनमें एक बेटी अविवाहित है। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।  

विज्ञापन
woman and her two daughters booked for receiving widow pension on the fake certificate in Bareilly
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली के आंवला में जीवित व्यक्ति के फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र पर उसकी पत्नी और दो बेटियों के विधवा पेंशन लेने का खुलासा हुआ है। जिला प्रोबेशन कार्यालय के कनिष्ठ सहायक पुनीत कुमार की तहरीर पर आंवला थाने में मोहल्ला नई बस्ती में अनुपुरा मुंसिफ कोर्ट के पीछे रहने वाली अन्नी बेगम और उसकी दो बेटियों सन्नो और स्वालीन के खिलाफ आंवला थाने में धोखाधड़ी और कूटरचना सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। सन्नो कुंवारी है, लेकिन लाभ लेने के लिए वह भी कागजों पर विधवा बन गई।

Trending Videos


जांच में हुआ खुलासा 
पुनीत कुमार ने बताया कि 15 जुलाई को मोहल्ला गौसिया चौक निवासी हसीना ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। हसीना ने बताया था कि 53 वर्षीय अच्छन खां जीवित हैं। इसके बावजूद उसकी पत्नी अन्नी बेगम ने कागजों में वर्ष 2023 में पति अच्छन को मृत दिखाकर विधवा पेंशन का लाभ ले रही है। अन्नी बेगम की विवाहित बेटी स्वालीन और अविवाहित बेटी सन्नो ने भी कागजों में पिता अच्छन को अपना पति दिखाया। वर्ष 2023 में अच्छन को मृत दिखाकर दोनों विधवा पेंशन का लाभ उठा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Bareilly News: आंसू बनकर छलका दर्द, विधवाएं बोलीं- महीनों से काट रहे चक्कर, कोई कुछ बताता ही नहीं

तीनों से वसूली जाएगी धनराशि 
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रकरण की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। अब मां और दोनों बेटियों की विधवा पेंशन बंद करा दी गई है। अब तीनों से विधवा पेंशन की धनराशि वसूली जाएगी। आंवला थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बीते दिनों भी हो चुका है खुलासा 
वर्ष 2023 में आंवला तहसील में 34 सुहागिनों के विधवा पेंशन लेने की बात सामने आई थी। इस साल मई में 61 सुहागिनों के पांच-छह वर्षों से पेंशन लेने का खुलासा हुआ। इसमें आलमपुर जाफराबाद के भीमपुर की जेठानी-देवरानी भी छह साल से विधवा पेंशन लेती पाई गई हैं, जबकि ये दोनों सुहागिन हैं। 

डीएम ने एसडीएम आंवला को मामले की जांच का निर्देश दिया था, पर वह आज तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने 56 अपात्रों के खातों में विधवा पेंशन के 1.23 करोड़ रुपये जाने का खुलासा किया। पुलिस ने कहा कि बिचौलियों ने खुद को भी मृत घोषित कर अपनी पत्नियों के खातों में विधवा पेंशन भिजवाई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed