{"_id":"6971e2acd5496ede3e02b40c","slug":"a-year-ago-sita-married-zahoor-ansari-and-now-her-body-found-hanging-in-the-house-in-bareilly-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: एक साल पहले सीता ने जहूर अंसारी से किया था विवाह, अब फंदे से लटकी मिली लाश; फोन पर बोली ये आखिरी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एक साल पहले सीता ने जहूर अंसारी से किया था विवाह, अब फंदे से लटकी मिली लाश; फोन पर बोली ये आखिरी बात
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:14 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के बिशारतगंज क्षेत्र में सीता नाम की महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव फंदे से लटका मिला। सीता ने एक साल पहले जहूर अंसारी से विवाह किया था। पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लिया है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepic
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के बिशातरगंज थाना क्षेत्र के परावहाउद्दीनपुर गांव में बुधवार शाम विवाहिता सीता की मौत हो गई। उसके पति जहूर अंसारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके वालों को सूचना देकर पति जहूर को हिरासत में ले लिया। हालांकि जहूर का कहना है कि गुस्से में पत्नी ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Trending Videos
गांव परावहाउद्दीनपुर निवासी जहूर उर्फ नन्हे अंसारी टंकी निर्माण का काम करता है। उसने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था। दो साल पहले वह इटावा जेल में टंकी बनाने गया था। वहां जेल में बंद राजस्थान के भरतपुर की पुष्प वाटिका कॉलोनी निवासी 38 साल की सीता से उसकी मुलाकात हुई। उसके तीन बच्चे हैं। एक साल पहले जेल से रिहा होने पर सीता ने जहूर से शादी कर ली।
यह भी पढ़ें- UP News: जवानी जेल में गुजरी... 25 साल बाद रिहा हुए आजाद, डकैती के मामले में हाईकोर्ट ने किया बरी
यह भी पढ़ें- UP News: जवानी जेल में गुजरी... 25 साल बाद रिहा हुए आजाद, डकैती के मामले में हाईकोर्ट ने किया बरी
विज्ञापन
विज्ञापन
गुस्से में सीता ने काटी कॉल, बोली- जिंदा नहीं मिलूंगी
जहूर ने बताया कि बुधवार को वह कासगंज के सेमरा मोची गांव में टंकी पर काम कर रहा था। दिन में सीता ने उसे कई बार कॉल की, लेकिन वह बात नहीं कर सका। गुस्साईं सीता ने यह कहकर कॉल काट दी कि वह उसको जिंदा नहीं मिलेगी। शाम को जहूर घर आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा तो सीता छत के कुंडे के सहारे लटकी हुई थी। नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
जहूर ने बताया कि बुधवार को वह कासगंज के सेमरा मोची गांव में टंकी पर काम कर रहा था। दिन में सीता ने उसे कई बार कॉल की, लेकिन वह बात नहीं कर सका। गुस्साईं सीता ने यह कहकर कॉल काट दी कि वह उसको जिंदा नहीं मिलेगी। शाम को जहूर घर आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा तो सीता छत के कुंडे के सहारे लटकी हुई थी। नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
ग्राम प्रधान वीरेंद्र शाक्य ने थाना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सतीश कुमार व सीओ आंवला नितिन कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि सीता के मायके वालों को सूचना दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व मायके वालों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पति जहूर को हिरासत में ले लिया है।
