{"_id":"6971bb93b0c6d370430cb486","slug":"two-more-fir-filed-against-the-kanhaiya-gulati-gang-in-bareilly-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: कन्हैया गुलाटी गैंग पर दो और रिपोर्ट, रकम डूबने के सदमे में महिला निवेशक को पड़ा दिल का दौरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: कन्हैया गुलाटी गैंग पर दो और रिपोर्ट, रकम डूबने के सदमे में महिला निवेशक को पड़ा दिल का दौरा
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:26 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में कन्हैया गुलाटी और उसके गैंग से सैकड़ों लोगों से ठगी की है। गुलाटी गैंग के खिलाफ लगातार मामले सामने आ रहे हैं। पीड़ित निवेशकों ने गुलाटी गैंग पर दो और रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
कन्हैया गुलाटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में कैनविज कंपनी का मालिक महाठग कन्हैया गुलाटी आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं से लाखों रुपये समेटकर ले गया है। संगठन के दो कार्यकर्ताओं ने गुलाटी गैंग पर दो मामले दर्ज कराए हैं। एक अन्य मामले में बारादरी थाने में तहरीर दी गई है। आजाद अधिकार सेना के पीलीभीत जिलाध्यक्ष जगदीश कुमार और सदस्य सुशीला देवी ने बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को बताया कि कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी, मुख्य एजेंट सोमपाल, जगतपाल मौर्य, मुकेश, इंद्रावती मौर्य, जितेंद्र पटेल और चंद्रपाल मौर्य ने मिलकर धोखाधड़ी से लाखों रुपये हड़प लिए हैं।
Trending Videos
सुशीला के मुताबिक उनके पंद्रह लाख रुपये गुलाटी गैंग ने हड़प लिए। एक चेक गुलाटी ने दिया था जो बाउंस हो गया। अब गुलाटी के गुर्गे कह रहे हैं पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। वहीं जगदीश कुमार के मुताबिक गुलाटी ने उनके छह लाख रुपये हड़प लिए। गुलाटी का दिया चेक भी बाउंस हो गया। गुलाटी गैंग ने महिला बीमा एजेंट के भी एक करोड़ 35 लाख रुपये हड़प लिए हैं। एक निवेशक महिला को ठगी से सदमा लगा तो उसे दिल का दौरा पड़ गया। बारादरी थाना प्रभारी ने बताया कि सुशीला और जगदीश कुमार की तरफ से अलग-अलग दो मामले दर्ज किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुलाटी ने ठगा तो घर की किस्त टूटी
डोहरा निवासी मंगलसेन ने बारादरी थाना प्रभारी को तहरीर देकर गुलाटी, उसकी कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी यासीन व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट कराने की मांग की। बताया कि उन्होंने तीन लाख रुपये जमा करके गुलाटी को दिए। अब उससे ठगी हो गई है। पुलिस भी उसकी नहीं सुन रही है। उनका बेटा बीमार है। उनके घर की किस्तें भी टूट गईं हैं।
