Railway News: अमृत भारत एक्सप्रेस 22 तो बरेली-बांदीकुई पैसेंजर का नियमित संचालन 30 जनवरी से, देखें समय सारिणी
पीएम मोदी ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कर दिया है। सोमवार दोपहर यह ट्रेन बरेली जंक्शन पर पहुंचेगी, यहां स्वागत किया जाएगा। इसके बाद अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित 22 जनवरी से शुरू हो जाएगा। वहीं बरेली-बांदीकुई पैसेंजर 30 जनवरी से चलेगी।
विस्तार
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद-रोजा के बीच फोर लाइन रेल प्रोजेक्ट की डीपीआर बोर्ड को भेज दी गई है। दिल्ली-लखनऊ के बीच मेंटीनेंस जोन और स्वचालित सिग्नल प्रणाली का काम भी चल रहा है। पीएम मोदी ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कर दिया है। यह गाड़ी सोमवार अपराह्न 3:20 बजे बरेली आएगी। यहां ट्रेन का स्वागत किया जाएगा।
सांसद ने बताया कि बांदीकुई पैसेंजर को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। इसके दोबारा संचालन की मांग की जा रही थी। बरेली-बांदीकुई के बीच 55 स्टेशनों पर ठहराव लेने वाली यह गाड़ी पांच साल बाद अब फिर पटरियों पर नियमित दौड़ लगाएगी। मंडलीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य शरद प्रताप सिंह ने कई उपयोगी सुझाव दिए।
अमृत भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी
13065 सांतरागाछी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक बृहस्पतिवार रात 11:10 बजे हावड़ा से चलकर शुक्रवार रात 8:58 बजे बरेली आएगी और 2:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 13066 आनंद विहार-सांतरागाछी अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार सुबह 5:15 बजे आनंद विहार से चलकर 10:36 बजे बरेली आएगी और रविवार सुबह 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह गाड़ी एक ओर से 1,440 किलोमीटर दूरी 52 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से 27:40 घंटे में पूरी करेगी।
बरेली-बांदीकुई पैसेंजर की समय सारिणी
बरेली-बांदीकुई पैसेंजर 418 किलोमीटर की दूरी 15:30 घंटे में तय करेगी। यह गाड़ी रास्ते के 55 स्टेशनों पर ठहराव लेगी। 54356 बरेली-बांदीकुई पैसेंजर रात 9.01 बजे बरेली से चलकर चंदौसी, अलीगढ़, मिथावली, एत्मादपुर होते हुए अगले दिन सुबह 5:45 बजे बांदीकुई पहुंचेगी। 54355 बांदीकुई-बरेली पैसेंजर अपराह्न 2:50 बजे बांदीकुई से चलकर अगले दिन सुबह 6:20 बजे बरेली आएगी। यह अनारक्षित गाड़ी है और सप्ताह में प्रतिदिन संचालित की जाएगी।
जंक्शन और सीबीगंज में नए फुट ओवरब्रिज, प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन का होगा विस्तार
उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन और सीबीगंज रेलवे स्टेशनों पर नए फुटओवर ब्रिज के निर्माण को मंजूरी मिली है। बजट भी जारी कर दिया गया है। सांसद छत्रपाल गंगवार और सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि स्टेशनों का विस्तार अगले 50 साल की जरूरतों के अनुसार किया जाएगा। सिटी श्मशान भूमि के अंडरपास का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। फरीदपुर में क्रॉसिंग संख्या-352 सी पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद फरीदपुर कस्बा और दक्षिण दिशा में सितारगंज, लौंगपुर, मझवा, बुखारा और बदायूं स्टेट हाईवे की ओर आवागमन में सुविधा होगी।
जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन के विस्तार का काम भी जल्द शुरू होगा। नगरिया सादात स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज, बरेली स्टेशन के पूर्वी यार्ड में दो अंडरपास, परसाखेड़ा में अंडरपास और भिटौरा में क्रॉसिंग संख्या-371 सी पर फ्लाईओवर निर्माण भी प्रस्तावित हैं। कुछ औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद ये काम भी शुरू कराए जाएंगे।
