सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   weather news sunshine in Bareilly has made the weather pleasant

Weather Update: बरेली में धूप से मौसम हुआ खुशगवार, सर्द हवा का असर बरकरार; 22 जनवरी से बारिश के आसार

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 19 Jan 2026 10:48 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में रविवार को सुबह कोहरा छाया रहा तो दिन में धूप खिली। सोमवार की सुबह राहत लेकर आई। धूप खिलने से मौसम खुशगवार हो गया, जिससे लोगों को राहत मिली है।  

weather news sunshine in Bareilly has made the weather pleasant
धूप निकलने पर गांधी उद्यान में पहुंचे लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में तीन दिन से दोपहर में गुनगुनी धूप का आनंद शहरवासी ले रहे हैं। हालांकि, शाम को सर्द हवा कंपकंपा रही है। सोमवार को सुबह से ही धूप खिल गई, जिससे लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने रात के तापमान में बढ़त से शीतलहर से राहत और सुबह-शाम कोहरे का कहर कम होने का अनुमान जताया है। इसके बाद 22 जनवरी से बारिश के आसार बन रहे हैं। 

Trending Videos


रविवार भोर से सुबह सात बजे तक दृश्यता शून्य रही। 10 बजे के बाद धूप निकली। अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़त के बाद 20.2 डिग्री सेल्सियस और शनिवार रात का पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार को दिन में खिली धूप का असर यह रहा कि रात में तापमान में इजाफा हुआ है। न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, सोमवार की सुबह से 21 जनवरी तक क्रमवार कोहरा कम होगा। फिर एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 जनवरी से रुहेलखंड में बादल मंडराएंगे। हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद कोहरे से काफी राहत मिलने की संभावना है। तापमान में इजाफा होने से ठंड भी कम होने की संभावना है। 

तीन घंटे देरी से चलाई गई वंदे भारत, 22 ट्रेनें नौ घंटे तक देरी से आईं
कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन बुरी तरह से गड़बड़ा गया है। रविवार को लगातार दूसरे दिन भी देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को दोनों ओर से तीन-तीन घंटे देरी से चलाया गया। दृश्यता शून्य होने से फॉग डिवाइस भी काम नहीं आ रही। 22 से ज्यादा गाड़ियां रविवार को नौ घंटे तक देरी से आईं।

रविवार को 22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ से सुबह 5:15 बजे के स्थान पर 8:35 बजे और 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को दोपहर 2:15 बजे के स्थान पर शाम 6:13 बजे चलाया गया। दोनों ओर से यह गाड़ी बरेली तीन-तीन घंटे की देरी से आई।

इसके अलावा 22417 महामना एक्सप्रेस ने नौ घंटे, 15002 राप्ती गंगा एक्सप्रेस, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस ने सात-सात घंटे इंतजार कराया। 12429 एसी सुपरफास्ट तीन और 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस छह घंटे देरी से आई। 12369 कुंभ एक्सप्रेस ने छह घंटे इंतजार कराया।

अन्य गाड़ियों में 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस, 15910-09 अवध-असम एक्सप्रेस, 22489-90 मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, 12217 गरीब रथ, 22418 महामना एक्सप्रेस, 13019-20 बाघ एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा मेल, 13307-08 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, 13151-52 कोलकाता एक्सप्रेस भी लेटलतीफी का शिकार रहीं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए कोहरे के कारण कुछ गाड़ियां देरी से चलानी पड़ रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed