Bank Holidays: त्योहारों पर छह दिन बंद रहेंगे बैंक, 18 अक्तूबर तक निपटा लें बैंकिंग संबंधी जरूरी काम
बरेली में अगले सप्ताह त्योहारों के चलते बैंक कई दिन बंद रहेंगे। इसलिए बैंकिंग से संबंधी जरूरी काम समय से निपटा लें।

विस्तार
बैंक से जुड़े जरूरी काम हो तो उसे जल्द ही निपटा लें। त्योहारों पर छह दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसके चलते बैंकिंग संबंधित काम नहीं हो पाएंगे। अक्तूबर त्योहारी माह होने के कारण कई दिन अवकाश है।

बैंकिंग एसोसिएशन के मुताबिक बैंक में 19 अक्तूबर को रविवार, 20 को दिवाली, 22 को गोवर्धन पूजा, 23 को भाई दूज व भगवान चित्रगुप्त जयंती, 25 को महीने का चौथा शनिवार और 26 को रविवार का अवकाश रहेगा। जिसके चलते करीब छह दिन बैंक बंद रहेंगे। बंदी में नकद जमा-भुगतान, केवाईसी, चेक निस्तारण और एफडी-आरडी संबंधित काम नहीं हो पाएगे। इसलिए 18 अक्तूबर तक बैंक संबंधी सभी काम निपटा लें।
एटीएम मशीन में कैश रहेगा फुल
त्योहारी सीजन होने के चलते एटीएम में कैश भरने का दावा बैंकों के अधिकारी कर रहे है। बैंक बंद होने से निकासी और जमा का सारा भार एटीएम पर ही आ जाता है। ऐसी स्थिति में बैंक अधिकारियों ने एटीएम में रकम डालने वाली एजेंसियों को त्योहारी सीजन में रकम पूरा रखने को कहा है, जिससे ग्राहकों को परेशानी न हो।
बैंकिंग एसोसिएशन ने की 21 अक्तूबर का अवकाश करने की मांग
जिले की बैंकिंग एसोसिएशन ने 21 अक्तूबर को अवकाश की मांग की हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन के अध्यक्ष पीके महेश्वरी ने बताया कि 20 को दिवाली का अवकाश होने के बाद 21 को कोई त्योहार नहीं है। इसके बाद 22 व 23 का फिर अवकाश है। ऐसे में बाहर जिलों में रहने वाले कर्मचारी अपने घर चले जाएंगे। 21 को बैंक खुलने से उन्हें दोबारा अपने काम पर आना पड़ेगा। ऐसे में बैंकिंग यूनियन ने सरकार से 21 अक्तूबर को भी अवकाश की मांग की है।