UP: बुर्का उतारने के लिए युवतियों को धमकाया... पुलिस ने हैदरी दल पर कसा शिकंजा, आरोपियों की तलाश
Bareilly News: बरेली के गांधी पार्क में कुछ युवकों ने युवतियों को परेशान किया था। उन पर बुर्का उतारने का दबाव बनाया था। इसके वीडियो वायरल हुए थे, जिस आईडी पर वीडियो अपलोड किए गए थे, उसके बायो में हैदरी दल बरेली लिखा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
विस्तार
बरेली के गांधी उद्यान में समुदाय विशेष की युवतियों को परेशान करने वाले हैदरी दल के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों को चिह्नित कर उनकी तलाश की जा रही है। इंस्टाग्राम पर सोफियान नाम की आईडी से शनिवार को तीन वीडियो अपलोड किए गए थे। आईडी के बायो में हैदरी दल बरेली लिखा था। वीडियो में खुद को हैदरी दल का कार्यकर्ता बताने वाले युवक पार्क में अपने समुदाय की युवतियों को परेशान कर रहे थे। सबके सामने युवती पर बुर्का उतारने का दबाव बनाने लगे। युवती इसका विरोध कर रही है। साथ ही, हैदरी दल के कार्यकर्ता पार्क में आने वाली अन्य युवतियों से उनका नाम-पता आदि पूछते दिख रहे हैं।
वीडियो में एक दाढ़ी वाला युवक अपने साथियों संग युवतियों को रोककर पूछताछ करता दिख रहा है, जबकि युवतियां वीडियो बनाने का विरोध कर रही हैं। तीनों वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर हैदरी दल और उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। इसका संज्ञान लेकर दरोगा नितिन राणा ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के पर वैमनस्यता फैलाने और युवतियों को परेशान करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- 'घर में कोई नहीं तो अय्याशी करोगी': मेरी बहन बात सुनो कहकर हैदरी दल ने लड़की संग की गुंडागर्दी, देखें Video
युवतियों को परेशान करने वाले खुद दे रहे लव जिहाद को बढ़ावा
वीडियो में दिख रहे हैदरी दल के कार्यकर्ता अपने समुदाय की युवतियों को पार्क में आने से रोक रहे हैं। युवतियों के पार्क में घूमने को धर्म के खिलाफ बता रहे हैं। वहीं, जब इनका सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला गया तो पता चला कि वे खुद दूसरे समुदाय की युवतियों की शादी अपने समुदाय के युवकों से करवाते हैं।
रिपोर्ट दर्ज होने पर डिलीट की गई आईडी
हैदरी दल नाम का संगठन बरेली समेत कई जिलों और राज्यों में सक्रिय है। इस संगठन में कट्टरपंथियों को जोड़ा गया है। संगठन का आका कौन है, ये अभी पता नहीं चला है। सोशल मीडिया पर हैदरी दल के लोगों ने अलग-अलग जिलों के नाम से अकाउंट बनाए हैं। इन अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब किया जा रहा है। हालांकि, बरेली में जिस आईडी से वीडियो अपलोड किए गए, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया है। बरेली में संगठन से जुड़े लोगों को पुलिस जल्द ही बेनकाब कर देगी।
