{"_id":"651c0ed55ad150fde302d3a6","slug":"bareilly-trade-unions-federation-members-protests-2023-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को पद से हटाने की मांग, बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को पद से हटाने की मांग, बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने किया प्रदर्शन
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 03 Oct 2023 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के सदस्यों ने तिकुनिया हिंसा का मामला उठाते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग की। फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का मुद्दा उठाया।

बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के सदस्यों ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। तिकुनिया हिंसा का मामला उठाते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग की गई। श्रम संहिताओं को रद्द करने और न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये प्रतिमाह किए जाने की मांग की। फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का मुद्दा उठाया।
विज्ञापन

Trending Videos
संगठन के सदस्यों ने पुरानी पेंशन बहाल करने और नई पेंशन नीति को रद्द करने की मांग की। सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण का विरोध किया। बिजली संशोधन बिल 2022 को निरस्त करने समेत किसानों के कर्ज माफ करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूनियन के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने कर्मचारियों पर तानाशाही को गलत बताकर नीतियों में बदलाव की मांग की। महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कर्मचारियों के हित में आवाज बुलंद की। किसान मोर्चा के सदस्यों ने भी विरोध जताया। इस मौके पर रंजन मोहिले, केपी सिंह, अवतार सिंह, हरीश मौर्य, महेश गंगवार, राजेंद्र सिंह, पूरन लाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।