सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Bareilly weather daytime temperature dropped by one degree

Bareilly Weather: एक डिग्री लुढ़का दिन का पारा, रात में बढ़ने लगी ठंड; हवा में घुला प्रदूषण

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 23 Oct 2025 08:47 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में दिवाली के बाद ठंड का असर दिखने लगा है। दिन का तापमान में गिरावट हुई है। वहीं रात में ठंड बढ़ने लगी है। 

Bareilly weather daytime temperature dropped by one degree
बरेली में छाई धुंध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पहाड़ों से बरेली में प्रवेश कर रही हवा ढलती शाम के साथ हल्की ठंड का अहसास कराने लगी है। दिन में आसमान साफ होने से निकल रही तेज धूप का असर भी कम होने लगा है। बुधवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढ़ककर 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
Trending Videos


आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, पहाड़ों की हवा के साथ बादलों का भी प्रवेश हो रहा है। अनुकूल माहौल बनने पर हल्की बारिश का अनुमान है। कहा कि बारिश से ही दिवाली के बाद शहर की हवा में घुला प्रदूषण धुलेगा। इसी के साथ ठंड के दिन भी शुरू हो जाएंगे। बताया कि रात में नमी की अधिकता से हल्की ठंड लग रही है। बुधवार को न्यूनतम पारा 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नमी का स्तर 90 फीसदी रहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

रिहायशी क्षेत्र में एक्यूआई 150 से ज्यादा
दिवाली के दिन पटाखों से प्रदूषित हुई रिहायशी इलाकों की हवा 48 घंटे बाद भी साफ नहीं हुई। बुधवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरे के निशान के पार दर्ज हुआ। हालांकि, व्यावसायिक क्षेत्र की हवा में प्रदूषण का स्तर सामान्य स्तर पर रहा। रिहायशी क्षेत्र में एक्यूआई 150 से ज्यादा रहा।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पोर्टल पर दर्ज डिजिटल डाटा के अनुसार बुधवार को शहर का एक्यूआई 120 रहा। इसमें रिहायशी इलाका राजेंद्र नगर में सुबह से शाम तक एक्यूआई 180 से 150 के बीच रहा। जबकि व्यावसायिक क्षेत्र सिविल लाइंस में एक्यूआई 58 से 82 तक दर्ज हुआ। दिनभर शहर में हल्की धुंध की परत मंडराती रही। 

क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रेश कुमार के मुताबिक पटाखों का जलना बंद होने के बाद वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से घटा है। परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो 72 घंटे बाद प्रदूषण साफ हो जाएगा। एक्यूआई चार दिन पहले की तरह सामान्य स्तर पर दर्ज होगा। वहीं, सरकारी अस्पताल की ओपीडी में भी बुधवार को सांस संबंधी रोगों के मरीज पहुंचे। जिनमें सांस फूलने, गले में खराश, सायनस पीड़ित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed