{"_id":"68f9a4494eb2bb79c70562d1","slug":"young-man-killed-in-dispute-during-a-drinking-session-in-pilibhit-friend-was-arrested-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बाहर निकल आईं आंखें और जीभ... दोस्त ने इसलिए रवि के साथ पार कीं क्रूरता हदें; हीरालाल ने बताई पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बाहर निकल आईं आंखें और जीभ... दोस्त ने इसलिए रवि के साथ पार कीं क्रूरता हदें; हीरालाल ने बताई पूरी कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, पीलीभीत
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 23 Oct 2025 09:30 AM IST
विज्ञापन
सार
पीलीभीत में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। कॉल डिटेल से शक के दायरे में आए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मामले का राजफाश हो गया।

pilibhit murder
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के पूरनपुर में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हजारा थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर निवासी रवि (30) की डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी गई। कॉल डिटेल से पता चला कि रवि की आखिरी बार दोस्त हीरालाल से बात हुई थी।
हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो वह ही मुख्य हत्यारोपी निकला। उसने गन्ने के खेत में छिपाया गया शव भी बरामद करा दिया। रिपोर्ट में कुछ अज्ञात साथी भी घटना में शामिल बताए गए हैं।
रवि मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे बाइक लेकर घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं आया। परिजन ने उसकी तलाश की। देर शाम गौतमनगर चौराहा पर उसकी बाइक खड़ी मिली।

Trending Videos
हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो वह ही मुख्य हत्यारोपी निकला। उसने गन्ने के खेत में छिपाया गया शव भी बरामद करा दिया। रिपोर्ट में कुछ अज्ञात साथी भी घटना में शामिल बताए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रवि मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे बाइक लेकर घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं आया। परिजन ने उसकी तलाश की। देर शाम गौतमनगर चौराहा पर उसकी बाइक खड़ी मिली।
रात 11 बजे तक रवि के मोबाइल फोन पर कॉल जाती रही, मगर बार-बार काट दी गई। घटना की सूचना रात को ही पुलिस को दी गई। बुधवार सुबह फिर परिजन ने करीबियों के साथ रवि की तलाश शुरू की।
रवि को ढूंढने का नाटक करता रहा हीरालाल
सीओ प्रतीक दहिया के मुताबिक दोस्त हीरालाल भी करीबियों के साथ बुधवार सुबह 10 बजे तक रवि को ढूंढने का नाटक करता रहा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई तो पुलिस ने रवि के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई गई। तब रवि और हीरालाल में आखिरी बार बात होना पाया गया। पूछताछ करने पर हीरालाल ने पुलिस को हत्या की पूरी कहानी बता दी।
सीओ प्रतीक दहिया के मुताबिक दोस्त हीरालाल भी करीबियों के साथ बुधवार सुबह 10 बजे तक रवि को ढूंढने का नाटक करता रहा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई तो पुलिस ने रवि के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई गई। तब रवि और हीरालाल में आखिरी बार बात होना पाया गया। पूछताछ करने पर हीरालाल ने पुलिस को हत्या की पूरी कहानी बता दी।
आरोपी ने बेरहमी से किए थे कई प्रहार
रवि पर आरोपी ने बेरहमी से डंडा से प्रहार किए थे। उसके एक कान के पास चोट थी। आंखें और जीभ बाहर निकल आई थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया। सीओ प्रतीक दहिया के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि रवि और उसने मुर्गी फार्म पहुंचकर एक साथ बैठकर शराब पी।
रवि पर आरोपी ने बेरहमी से डंडा से प्रहार किए थे। उसके एक कान के पास चोट थी। आंखें और जीभ बाहर निकल आई थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया। सीओ प्रतीक दहिया के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि रवि और उसने मुर्गी फार्म पहुंचकर एक साथ बैठकर शराब पी।
नशा होने पर दोनों में बहस पर विवाद हो गया। इस पर उसने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर रवि की हत्या कर शव खेत में छिपा दिया। रवि की बाइक मुर्गी फार्म से ले जाकर गौतमनगर तिराहा के समीप खड़ी कर दी। लोगों को हत्या का शक न हो, इसलिए वह रवि के परिजन के साथ उसे ढूंढने का नाटक करता रहा।
घर से बुलाकर ले जाकर हत्या करने का आरोप
रवि की मां ऊषा देवी ने रिपोर्ट लिखवाई है। इसमें हीरालाल पर उनके पुत्र रवि को घर से बुलाकर ले जाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही घटना में कुछ अन्य अज्ञात लोगों के शामिल होने की बात कही गई है। पुलिस बाकी आरोपियों के बारे में पता लगा रही है।
रवि की मां ऊषा देवी ने रिपोर्ट लिखवाई है। इसमें हीरालाल पर उनके पुत्र रवि को घर से बुलाकर ले जाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही घटना में कुछ अन्य अज्ञात लोगों के शामिल होने की बात कही गई है। पुलिस बाकी आरोपियों के बारे में पता लगा रही है।
भैया दूज की तैयारी में जुटी थीं बहनें, खुशी मातम में बदली
रवि अपने परिवार का खेवनहार था। उसके पिता सत्यप्रकाश लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। पांच बहनों में से दो की शादी हो चुकी है। रवि का छोटा भाई तरुण 17 साल का है। रवि की शादी करीब दो साल पहले लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर की प्रीती से हुई थी। उसके दो माह की पुत्री है।
रवि अपने परिवार का खेवनहार था। उसके पिता सत्यप्रकाश लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। पांच बहनों में से दो की शादी हो चुकी है। रवि का छोटा भाई तरुण 17 साल का है। रवि की शादी करीब दो साल पहले लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर की प्रीती से हुई थी। उसके दो माह की पुत्री है।
पिता की बीमारी और भाई छोटा होने के कारण रवि ही परिवार का पालन पोषण करता था। दीपावली के बाद रवि की बहनें भैया दूज की तैयारी में जुटी थीं। पर्व से एक दिन पहले ही भाई की हत्या पर बहनों का रोकर बुरा हाल है। पति खोने पर प्रीती भी रोती रही। बुजुर्ग मां ऊषा देवी भी बेसुध हो गईं।
रवि और हीरालाल एक ही गांव के और आपस में दोस्त थे। दोनों ने मंगलवार शाम को मुर्गी फार्म पर बैठकर शराब पी। नशा होने पर हुए विवाद पर हीरालाल ने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर रवि की हत्या कर दी। अभी हीरालाल ही घटना में शामिल पाया गया है, आगे जांच जारी है। -प्रतीक दहिया, सीओ