सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   List of special trains with seat availability released

Special Trains: इन ट्रेनों ने खाली हैं सीटें, जल्द करा लें बुकिंग; रेलवे ने जारी की सूची

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 23 Oct 2025 08:17 AM IST
विज्ञापन
सार

त्योहारी सीजन में कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। दिवाली के बाद इन ट्रेनों में भीड़ कम हुई है। रेलवे ने ऐसी ट्रेनों की सूची जारी की है, जिनमें सीटें उपलब्ध हैं। इनमें कई ट्रेनें बरेली जंक्शन होकर गुजरती हैं। 

List of special trains with seat availability released
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

त्योहारी सीजन में यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने उन 31 विशेष ट्रेनों की सूची जारी की है, जिनमें सीटें उपलब्ध हैं। इनमें से 22 ट्रेनें बरेली जंक्शन होकर गुजरती हैं। 
Trending Videos


सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता की ओर से बुधवार को जारी सूची के मुताबिक, आनंद विहार-सीतामढ़ी जंक्शन के बीच चलने वाली 04016 विशेष ट्रेन में 28 व 30 अक्तूबर को एसी द्वितीय में सीटें उपलब्ध हैं। अमृतसर-छपरा के बीच चलने वाली 04608 विशेष ट्रेन में दो नवंबर को एसी तृतीय, अमृतसर-कटिहार जंक्शन के बीच चलने वाली 05735 विशेष ट्रेन में 31 अक्तूबर को एसी द्वितीय में सीटें उपलब्ध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
  • नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली 04204 विशेष ट्रेन में 27 व 28 अक्तूबर को शयनयान, एसी प्रथम, द्वितीय व तृतीय, दिल्ली-सीतामढ़ी के बीच चलने वाली 04010 विशेष ट्रेन में 31 अक्तूबर को एसी प्रथम, द्वितीय, तृतीय व एसी इकोनॉमी, नई दिल्ली-गोरखपुर के बीच चलने वाली 04022 विशेष ट्रेन में एसी प्रथम, द्वितीय व तृतीय में सीटों की उपलब्धता है। 
  •  
  • नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली 04204 में 27 व 28 अक्तूबर को एसी प्रथम, द्वितीय, तृतीय व शयनयान और दिल्ली जंक्शन-सीतामणी के बीच चलने वाली 04010 विशेष ट्रेन में 31 अक्तूबर को एसी प्रथम, द्वितीय और तृतीय में सीटें उपलब्ध हैं।
  •  
  • चंडीगढ़-धनबाद के बीच चलने वाली 03312 विशेष ट्रेन, आनंद विहार-सहरसा के बीच चलने वाली 05576 विशेष ट्रेन में 28 अक्तूबर को एसी तृतीय इकोनॉमी, आनंद विहार-पूर्णिया कोर्ट के बीच चलने वाली 05580 विशेष ट्रेन, लालकुआं-प्रयागराज के बीच चलने वाली 04118 में भी अलग-अलग तिथियों में सीटों की उपलब्धता है।
  •  
  • अंबाला कैंट-मऊ जंक्शन के बीच चलने वाली 05302 विशेष ट्रेन में 31 अक्तूबर को एसी प्रथम, द्वितीय, तृतीय व इकोनॉमी, अमृतसर-बरहनी के बीच चलने वाली 05006 विशेष ट्रेन में 30 अक्तूबर को शयनयान, जोधपुर-गोरखपुर के बीच चलने वाली 04829 विशेष ट्रेन में 31 अक्तूबर को एसी द्वितीय, तृतीय व शयनयान में सीटें उपलब्ध हैं।
  •  
  • हरिद्वार-राजगीर के बीच चलने वाली 03224 विशेष ट्रेन में 25 अक्तूबर को एसी द्वितीय, तृतीय व शयनयान, ऋषिकेश-सियालदह के बीच चलने वाली 04312 विशेष ट्रेन में 25 अक्तूबर को एसी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 04314 विशेष ट्रेन में 26 अक्तूबर को एसी प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में सीटों की उपलब्धता है।
  •  
  • गंगानगर जंक्शन-समस्तीपुर के बीच चलने वाली 04731 में 27 अक्तूबर को एसी तृतीय, गंगानगर जंक्शन-गोरखपुर के बीच चलने वाली 04729 में 31 अक्तूबर को एसी तृतीय, शयनयान, फिरोजपुर कैंट-पटना जंक्शन के बीच चलने वाली 04602 विशेष ट्रेन में 30 अक्तूबर को एसी प्रथम, द्वितीय में सीटें उपलब्ध हैं।
  •  
  • चंडीगढ़-वाराणसी के बीच चलने वाली 04228 विशेष ट्रेन में 26 अक्तूबर को एसी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, एसी इकोनॉमी व शयनयान और चंडीगढ़-लखनऊ के बीच चलने वाली 04230 विशेष ट्रेन में 23 अक्तूबर को एसी तृतीय व शयनयान में सीटें उपलब्ध हैं।

 

बरेली होकर गुजरेगी वाराणसी-चंडीगढ़ सुपरफास्ट त्योहार विशेष
वाराणसी-चंडीगढ़ के बीच 25-26 अक्तूबर को सुपरफास्ट त्योहार विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन बरेली से होकर गुजरेगी। मुरादाबाद मंडल ने समय सारिणी जारी की है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि शनिवार और रविवार को एक-एक फेरे के लिए इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

25 अक्तूबर को 04227 चंडीगढ़ सुपरफास्ट विशेष ट्रेन वाराणसी से दोपहर 2:50 बजे रवाना होगी। देर रात 12:38 बजे बरेली जंक्शन आएगी। अगली सुबह 7:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में रविवार को 04228 वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल सुबह 9:30 बजे रवाना होकर शाम 4:22 बजे जंक्शन आएगी। यहां से 4:24 बजे रवाना होकर देर रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed