{"_id":"5e4eb40d8ebc3ecf197d0b0e","slug":"bike-rider-vandalized-cars-in-posh-colony-bareilly-news-bly396683898","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरेलीः बाइक सवार खुराफातियों ने पॉश कॉलोनी में कारों में की तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरेलीः बाइक सवार खुराफातियों ने पॉश कॉलोनी में कारों में की तोड़फोड़
विज्ञापन
मारपीट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रिटायर्ड दरोगा समेत छह लोगों की कारों को बनाया निशाना, सीसीटीवी में हुए कैद
Trending Videos
बरेली। शहीद गेट के पास बनी एक पॉश कॉलोनी के लोग बृहस्पतिवार सुबह तब सकते में आ गए जब उन्होंने अपनी कारें क्षतिग्रस्त देखीं। एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो बाइक सवार दो युवक सब्बल से तोड़फोड़ करते नजर आए। एक गली में कुत्तों ने उन्हें दौड़ाया तो वे भाग निकले। खुराफातियों ने एक रिटायर्ड दरोगा समेत छह लोगों की कारों में तोड़फोड़ की।
इज्जतनगर क्षेत्र की आलोकनगर में बृहस्पतिवार सुबह घर के बाहर खड़ी सात-आठ गाड़ियों की शीशे टूटे मिले। कुछ के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त थे। तोड़फोड़ की खबर फैलते ही आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। डिफेंस कॉलोनी निवासी रिटायर्ड दरोगा माखनलाल प्रजापति की स्विफ्ट कार की विंड स्क्रीन खुराफातियों ने तोड़ दी। आलोकनगर के संजीव ने बताया कि उनकी टीयूवी कार की भी विंड स्क्रीन के साथ ही खिड़कियों के भी शीशे तोड़े गए हैं। वह अमित चौहान की गाड़ी की भी विंड स्क्रीन टूटी है। खुराफातियों ने एक दरवाजा भी तोड़ दिया था। अनिल की मारुति कार के अलावा दो अन्य कारों में भी तोड़फोड़ की गई है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक में अपाचे बाइक पर सवार दो युवक गाड़ियों में तोड़फोड़ करते नजर आए। मारुति कार का शीशा तोड़ने के बाद गली में बैठे कुत्तों ने खुराफातियों को दौड़ाया तो वह भाग निकले। पुलिस खुराफातियों को तलाश रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन