{"_id":"6925a2b65b40d107100f30c2","slug":"woman-cheated-a-young-man-of-rs-5-lakh-in-the-name-of-investment-in-bareilly-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: फेसबुक पर युवती के जाल में फंसा युवक, गंवाए पांच लाख रुपये; ऐसे हुआ ठगी का शिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: फेसबुक पर युवती के जाल में फंसा युवक, गंवाए पांच लाख रुपये; ऐसे हुआ ठगी का शिकार
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 25 Nov 2025 06:08 PM IST
सार
बरेली के युवक से निवेश के नाम पर ठगी कर ली गई। युवती ने फेसबुक के जरिए उससे पहले दोस्ती की, फिर ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा दिया। झांसे में आकर युवक ने पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
बरेली का रहने वाला युवक फेसबुक पर एक युवती के जाल में फंस गया। युवती ने फेसबुक के जरिए पहले उससे दोस्ती की। फिर युवक को ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा देकर लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित युवक ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। एसएसपी के आदेश पर कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
ठिरिया निजावत खां निवासी मोइन ने कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार को बताया कि उनकी फेसबुक पर रिशू नाम की लड़की से दोस्ती हुई थी। रिशू ने ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया। इसके बाद बलवीर नाम के युवक का नंबर भेजा। इन लोगों ने ऑनलाइन फार्म भरवाकर उससे ऑनलाइन ही हस्ताक्षर करा लिए। मोइन ने पांच लाख रुपये देकर निवेश किया था। इसके बाद तीन लाख रुपये और निवेश करने के लिए कहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP: डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन में बरेली को पहला स्थान, पंचायत चुनाव की सूची से हटाए गए 88196 वोटर
मोइन पर तब रकम नहीं थी, इसलिए तीन लाख रुपये निवेश नहीं किए जा सके। जब मोइन ने निवेश कराने वाली रिशू, बलवीर और गुरमीत से रुपये लौटाने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगे। पीड़ित ने बताया कि इन लोगों के साथ नोएडा निवासी मनीषा गौड़ भी ठगी में शामिल थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।