सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   BJP MP Varun Gandhi says I am not afraid of anyone in Bareilly

भाजपा सांसद वरुण गांधी बोले: मैं किसी से डरता नहीं, जनता के हक की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 26 Sep 2023 10:48 AM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा सांसद वरुण गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने बहेड़ी क्षेत्र के कई गांवों में जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि अगर ईमानदारी और देशभक्ति के लिए आवाज नहीं उठाई तो हमारे देश में हमेशा के लिए लोकतंत्र शांत हो जाएगा। 

BJP MP Varun Gandhi says I am not afraid of anyone in Bareilly
सांसद वरुण गांधी का स्वागत करते समर्थक - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने बगावती तेवर दिखाए हैं। वरुण गांधी ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं। जनता के हक की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अकेला ऐसा सांसद हूं, जो जनता के हक की आवाज उठाता हूं। कुछ लोग राजनीति ठेकेदारी में चला रहे हैं। 

Trending Videos

  
भाजपा सांसद वरुण गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी क्षेत्र में पहुंचे। समर्थकों ने गांव कुतुबपुर में भाजपा सांसद का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने गांव न्यामतपुर , कनकपुरी, ढाकिया ठाकुरान मोहम्मदपुर, मदनापुर, पदमी गुलड़िया, जाम अन्तरामपुर, लखनपुर, बकौली, उनई आदि गांवों में जनसंवाद किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

'भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को चाट रहा' 

भाजपा सांसद ने कहा कि देश में सबको अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मुफ्त में मिले। अच्छी सड़कें हों। जो लोग आज अपने बच्चों के संघर्ष कर रहे हैं, आगे उनके बच्चों को संघर्ष न करना पड़े। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को चाट रहा है। हालत ऐसे हैं कि एक बुजुर्ग को अपने बेटे की उम्र के अधिकारी से साहब कहना पड़ता है, जबकि अफसर का वेतन जनता की जेब से जाता है। 

वरुण गांधी ने कहा कि अगर ईमानदारी और देशभक्ति के लिए आवाज नहीं उठाई तो हमारे देश में हमेशा के लिए लोकतंत्र शांत हो जाएगा। इसलिए जनता को अपने हक की आवाज उठानी है। उन्होंने कहा कि देश मेरा भी है, मैं क्यों डरूं। जनता के हक की आवाज उठाता रहूंगा। बता दें कि वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं। 

सांसद ने अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए 

सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत-बहेड़ी के सभी विकास खण्डों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। पूरे संसदीय क्षेत्र में 811 प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बहेड़ी, दामखोदा व शेरगढ़ सहित बहेड़ी नगर पालिका व क्षेत्र की नगर पंचायतों में 78 प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed