Bareilly News: भाजपा एमएलसी के घर में घुसे दबंग, विरोध पर मैनेजर से अभद्रता, पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा
बरेली के फरीदपुर में दो पक्षों में झगड़े के बाद एक समुदाय के लोग युवक का पीछा करते हुए भाजपा एमएलसी के घर में घुस गए। मैनेजर ने विरोध किया तो आरोपी उनसे भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया।
विस्तार
कस्बा के मोहल्ला फर्रखपुर निवासी पंचम यादव की सब्जी मंडी में मीट की दुकान है। वहीं पर गुड्डू अली की कॉस्मेटिक व चूड़ियों की दुकान है। पंचम और गुड्डू में बुधवार देर शाम किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि गुड्डू ने अपने 25 साथी बुला लिए। दबंगों के चंगुल से छूटकर पंचम बचने के लिए करीब आधा किमी दौड़ा और एमएलसी के घर में घुस गया।
दबंगों ने की गाली गलौज
घर में बैठीं एमएलसी की पत्नी कामिनी सिंह व मैनेजर डिंपल सिंह ने पंचम यादव को पकड़ लिया। वह उसे पकड़कर बाहर ला रही थीं। इसी दौरान गुड्डू व उसके साथी भी एमएलसी के आवास में घुस गए। वे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। एमएलसी की पत्नी व उनके मैनेजर ने हमलावरों के आवास में घुसने का विरोध किया। इस पर दूसरे समुदाय के दबंगों ने मैनेजर से अभद्रता की। इससे एमएलसी की पत्नी और मैनेजर घबरा गए।
बरेली में बैठक छोड़कर घर पहुंचे एमएलसी
हमलावरों के साथ भीड़ को देखकर मैनेजर ने एमएलसी को फोन कॉल की। वह बरेली में मीटिंग में बैठे थे। उन्होंने इंस्पेक्टर फरीदपुर को कॉल कर अपने आवास पर जाने के लिए कहा। खुद भी मीटिंग छोड़कर घर के लिए निकले। पुलिस को देख हमलावर वहां से भाग गए। पुलिस ने पांच को हिरासत में ले लिया। गुड्डू व उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं।
एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने बताया कि वह बरेली में पार्टी संगठन की मीटिंग में थे। इस दौरान सूचना मिली कि घर पर कुछ दबंग घुस गए हैं। तब पुलिस को घटना के बारे में बताया। दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।
सीओ फरीदपुर के संदीप सिंह ने बताया कि पंचम यादव पक्ष के दो लोगों व गुड्डू पक्ष के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गईं हैं। सीसी फुटेज से आरोपियों की पहचान भी की जा रही है।
