Bareilly News: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, आंध्र प्रदेश की कैंसर पीड़ित बच्ची की मौत, पिता समेत चार लोग घायल
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में रामनगर मार्ग पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार नौ साल की बच्ची की मौत हो गई। वह कैंसर से पीड़ित थी। उसके पिता समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विस्तार
आंध्र प्रदेश के जिला कडपा निवासी एक परिवार के साथ बरेली जिले में हादसा हो गया। जिस बच्ची की जान बचाने के लिए परिवार आंध्र प्रदेश से हवाई यात्रा कर पहले दिल्ली और वहां से आंवला स्थित मनौना धाम आया, उसी बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि बच्ची के पिता और चाचा समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक दौड़ा ले गया।

जिला अस्पताल में भर्ती जगदीश ने बताया कि उनके बड़े भाई श्रीहरि की नौ साल की बेटी हर्षा को कैंसर हो गया था। उन लोगों ने आंध्र प्रदेश में हर्षा का काफी इलाज कराया, लेकिन फायदा नहीं हुआ, तब किसी ने उन्हें बरेली जिले के आंवला स्थित मनौना धाम के बारे में बताया। उन्हें बताया गया कि मनौना धाम के दर्शन और महंत के जल पिलाने से कैंसर की समस्या दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- UP News: बरेली में रहबर फूड फैक्टरी पर आयकर का छापा, तीन गाड़ियों से पहुंचे अफसर, कर्मचारियों के फोन जब्त

कार से दिल्ली लौट रहे थे सभी
बेटी की जिंदगी की खातिर आंध्र प्रदेश से वह, उनके भाई श्रीहरि, हर्षा और हर्षा की छोटी बहन ऋषिका के साथ फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे। वहां से उन्होंने कार बुक की और वहां से मनौना धाम आए। सोमवार सुबह चार बजे यहां दर्शन किए। फिर वह कार से दिल्ली लौट रहे थे। रामनगर मार्ग पर आमने-सामने से कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में नौ वर्षीय हर्षा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्रीहरि, उनके भाई जगदीश, छोटी बेटी ऋषिका और कार चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल श्री हरि को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हर्षा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।