सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Income Tax raid on Rahbar Food Factory in Bareilly

UP News: बरेली में मीट फैक्टरी रहबर फूड पर आयकर का छापा, तीन गाड़ियों से पहुंचे अफसर, खंगाले दस्तावेज

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 13 Oct 2025 12:21 PM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में आयकर विभाग की टीम ने नरियावल स्थित रहबर फूड मीट फैक्टरी पर छापा मारा, जिससे वहां पर मौजूद लोगों में खलबली मच गई। सोमवार सुबह करीब छह बजे तीन गाड़ियों से आयकर की 10 सदस्यीय टीम यहां पहुंची और जांच शुरू की। 

Income Tax raid on Rahbar Food Factory in Bareilly
फूड फैक्टरी के बाहर खड़ी आयकर विभाग की गाड़ियां - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में नरियावल स्थित रहबर फूड मीट फैक्टरी और कार्यालय पर सोमवार को लखनऊ की आयकर टीम टीम ने छापा मारा। देर शाम तक टीमें संभल की मीट कंपनी इंडिया फ्रोजन से कारोबार संबंधी दस्तावेज खंगालती रहीं। छापे में टैक्स भुगतान में गड़बड़ी संबंधित दस्तावेज मिले हैं।



स्थानीय निवसियों के मुताबिक सुबह करीब छह बजे ही तीन वाहनों से दस सदस्यीय टीम फैक्टरी पहुंची। इसमें आयकर अफसरों के साथ फैक्टरी पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। उस दौरान फैक्टरी चल रही थी। फैक्टरी के गेट बंद कराकर सभी कर्मचारियों के फोन जब्त किए। छापा की सूचना से फैक्टरी के चार्टर्ड अकाउंटेंट मौके पर पहुंच गए। फिर दस्तावेजों को खंगालने की कार्रवाई शुरू हुई। किसी को आवागमन की अनुमति नहीं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Budaun News: रिश्तेदार की कार लेकर गए तीन युवक, हाईवे पर हुआ ऐसा हादसा, दो की मौत... तीसरे की हालत गंभीर

बताया जाता है कि मीट फैक्टरी रहबर फूड को इंडिया फ्रोजन ने लीज पर ले रखा है। यहां पशु कटान, मांस की पैकेजिंग होती है। फिरोज शेख और कोकब कुरैशी फैक्टरी मालिक बताए जाते हैं। मारिया फ्रोजन फूड्स की पार्टनरशिप है। जिससे फैक्टरी प्रबंधन के फोन घनघनाते रहे।

बटलर प्लाजा पहुंची टीम, जीएसटी छापा का मचा हल्ला
रहबर फूड फैक्टरी के बाद सुबह नौ बजे बटलर प्लाजा स्थित कार्यालय आयकर टीम पहुंची। बाहर पुलिसकर्मी मौजूद थे। दुकानें खुलने लगीं तो पुलिसकर्मियों को देख चर्चाएं शुरू हुई। सटीक जानकारी के अभाव में जीएसटी छापा का हल्ला मचा। कारोबारी दुकान खोलने में घबराने लगे। संगठन पदाधिकारियों ने पता किया तो आयकर छापा की जानकारी मिली। उधर टीम ने बढ़ते पूछताछ से पुलिसकर्मी अंदर बुला लिए।

करोड़ों की टैक्स चोरी की शिकायत पर शुरू हुई जांच
बताया जाता है कि इंडिया फ्रोजन फूड कंपनी का कारोबार करीब हजार करोड़ से ज्यादा है। कंपनी प्रबंधन की ओर से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी करने की तमाम शिकायतें मिलने के बाद आयकर विभाग सक्रिय हुआ। सुराग जुटाने के बाद प्रकरण सटीक प्रतीत होने पर संभल की कंपनी समेत प्रदेश भर के कई जिलों में ठिकानों पर छापामारी शुरू की। बरेली, लखनऊ, गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा में भी छापा मारा है।

मारिया फ्रोजन पर कार्य सुचारू, रहबर पर पड़ा छापा
मारिया फ्रोजन फर्म के जनसंपर्क अधिकारी ईशान के मुताबिक संभल में इंडिया फ्रोजन कंपनी के कार्यालय समेत इससे जुड़े प्रदेश में संचालित अन्य ठिकानों छापा पड़ा है। रहबर फूड में माल के पैकेजिंग होती है इसलिए टीम बरेली में भी फैक्टरी, कार्यालय पर जांच कर रही है। मारिया फ्रोजन फर्म का इससे सीधा कोई संबंध नहीं है। हमारी फ्रोजन और एग्रो फैक्टरियों में कार्य सुचारू है। रहबर से कोई वास्ता नहीं है।

इन दस्तावेजों को खंगाला
जानकारी के मुताबिक फैक्टरी और कार्यालय में आयकर टीम के सदस्यों ने स्लॉटर हाउस स्थित पैकेजिंग फैक्टरी में मौजूद दस्तावेज, कंप्यूटर के सीपीयू, सीसीटीवी के डीवीआर अन्य उपकरण कब्जे में लिए। प्रतिदिन पशु कटान की संख्या, मांस उत्पादन, ट्रांसपोर्ट बिल, ई-वे बिल, मांस के रखरखाव की गुणवत्ता, नियमित, अस्थायी कर्मचारियों के वेतन भुगतान, मांस निर्यात संबंधी अभिलेख को टीमें देर शाम तक खंगालती रहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed