{"_id":"6881e5d3eb5b70ea4b00fdf8","slug":"conspiracy-to-claim-insurance-by-showing-fake-accident-exposed-in-bareilly-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: फर्जी हादसा दिखाकर बीमा क्लेम करने की साजिश का पर्दाफाश, पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: फर्जी हादसा दिखाकर बीमा क्लेम करने की साजिश का पर्दाफाश, पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 24 Jul 2025 01:21 PM IST
विज्ञापन
सार
ट्रॉली से गिरकर घायल हुए युवक व उसके पिता ने बाइक सवार को फंसा दिया। दोनों ने मोटर एक्सीडेंट क्लेम के नाम पर बीमा कंपनी से रुकम हड़पने की साजिश रची। जांच में क्लेम का मामला फर्जी पाया गया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र के मोहलपुर गांव में मोटर एक्सीडेंट क्लेम के नाम पर बीमा कंपनी से दस लाख रुपये ठगने की साजिश का खुलासा हुआ है। कोर्ट के आदेश पर एसआईटी जांच में एक्सीडेंट क्लेम का मामला फर्जी निकला। मामले में झूठी गवाही, षड्यंत्र और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Trending Videos
गांव के राजेंद्र कुमार ने दावा किया था कि तीन जनवरी 2021 को वह टेंपो से उतर कर जा रहा था, तभी मोहलपुर हॉल के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र को गंभीर चोटें आईं और उसे चंद्रकांति अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने अदालत में याचिका दाखिल कर बीमा कंपनी से 10.80 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की। जिला जज के निर्देश पर एसआईटी जांच के आदेश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी संजय वर्मा की पड़ताल में पता चला कि राजेंद्र और उसके परिजनों ने दुर्घटना की झूठी कहानी रची। दरअसल, उसी दिन राजेंद्र के पिता मनोहर लाल ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खेत की तरफ जा रहे थे और राजेंद्र ट्रॉली में सवार था।
इसी दौरान ट्रॉली से गिरकर वह गिरकर घायल हो गया। इसके बाद हादसे की कहानी रची। बाइक सवार को फंसाया और पुलिस से मिलकर केस दर्ज करा दिया। झूठी गवाही भी करा दी। जांच के बाद अब धारा 193, 420, और 120बी के तहत आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।