{"_id":"697687b8b4842130e40af658","slug":"drug-dealers-running-smack-business-through-henchmen-bareilly-news-c-4-vns1074-814436-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: गुर्गों के जरिये स्मैक धंधा चला रहे नशे के सौदागर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: गुर्गों के जरिये स्मैक धंधा चला रहे नशे के सौदागर
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। जिले के फतेहगंज पश्चिमी, फरीदपुर, भमोरा व अलीगंज थाना क्षेत्रों में स्मैक तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। इन इलाकों के नामी तस्कर या तो भूमिगत हो गए हैं या दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं। वह गुर्गों के जरिये अवैध धंधा संचालित कर रहे हैं।
शाहिद उर्फ कल्लू जैसे कई तस्करों ने खुद को सफेदपोश बनाकर पुराने गुनाहों से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है। कुछ ने राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर लिया है। पिछले साल पुलिस ने नामी तस्करों पर कई बड़ी कार्रवाई और बरामदगी की, लेकिन कुछ माह से गुर्गे ही पुलिस के हाथ लग रहे हैं। फतेहगंज पश्चिमी व पूर्वी, फरीदपुर, भमोरा और अलीगंज इलाके तस्करों के गढ़ माने जाते हैं। इन इलाकों के सभी चर्चित तस्कर इन दिनों जेल से बाहर हैं। बड़े तस्करों की वर्तमान लोकेशन कहां हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
बताया जा रहा है कि कई तस्करों ने अपने आलीशान मकान शहर में बना लिए हैं, जबकि कई तस्कर दिल्ली व उत्तराखंड के शहरों में फ्लैट ले चुके हैं। फतेहगंज पश्चिमी के एक कुख्यात तस्कर को स्थानीय जनप्रतिनिधि का संरक्षण मिला हुआ है। तस्कर करोड़ों रुपये खर्च कर कोठी बनवा रहे हैं, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
भोला के भाई और रिश्तेदार दिखा रहे भौकाल
फरीदपुर के बेहरा का निवासी बड़ा तस्कर भोला इन दिनों जेल के बाहर है। भोला अक्सर बाहर रहता है, लेकिन उसके भाई-भतीजे गांव में दबंगई दिखाते हैं। ये लोग मुर्गों की लड़ाई कराने के शौकीन हैं। अक्सर गांव में होने वाले इस तरह के आयोजन में भोला भी शामिल होता है, लेकिन उसके खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। ब्यूरो
--
मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बरेली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कुछ तस्करों पर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई भी की गई है। इस धंधे से जुड़े सभी तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। - अनुराग आर्य, एसएसपी
Trending Videos
शाहिद उर्फ कल्लू जैसे कई तस्करों ने खुद को सफेदपोश बनाकर पुराने गुनाहों से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है। कुछ ने राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर लिया है। पिछले साल पुलिस ने नामी तस्करों पर कई बड़ी कार्रवाई और बरामदगी की, लेकिन कुछ माह से गुर्गे ही पुलिस के हाथ लग रहे हैं। फतेहगंज पश्चिमी व पूर्वी, फरीदपुर, भमोरा और अलीगंज इलाके तस्करों के गढ़ माने जाते हैं। इन इलाकों के सभी चर्चित तस्कर इन दिनों जेल से बाहर हैं। बड़े तस्करों की वर्तमान लोकेशन कहां हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि कई तस्करों ने अपने आलीशान मकान शहर में बना लिए हैं, जबकि कई तस्कर दिल्ली व उत्तराखंड के शहरों में फ्लैट ले चुके हैं। फतेहगंज पश्चिमी के एक कुख्यात तस्कर को स्थानीय जनप्रतिनिधि का संरक्षण मिला हुआ है। तस्कर करोड़ों रुपये खर्च कर कोठी बनवा रहे हैं, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
भोला के भाई और रिश्तेदार दिखा रहे भौकाल
फरीदपुर के बेहरा का निवासी बड़ा तस्कर भोला इन दिनों जेल के बाहर है। भोला अक्सर बाहर रहता है, लेकिन उसके भाई-भतीजे गांव में दबंगई दिखाते हैं। ये लोग मुर्गों की लड़ाई कराने के शौकीन हैं। अक्सर गांव में होने वाले इस तरह के आयोजन में भोला भी शामिल होता है, लेकिन उसके खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। ब्यूरो
मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बरेली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कुछ तस्करों पर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई भी की गई है। इस धंधे से जुड़े सभी तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। - अनुराग आर्य, एसएसपी
