बरेली में इवेंट मैनेजर पूजा राना की हत्या के आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट विमल का पुराना आपराधिक इतिहास निकला। उसके खिलाफ आसपास के जिलों में 11 मामले दर्ज है। अब पुलिस को उसके साथी की तलाश है, जिसे बुलाकर विमल ने हत्या व शव छिपाने में मदद ली थी। शहर के संजय नगर निवासी पूजा राना 12 जनवरी से लापता थी। घरवाले गुमशुदगी दर्ज कराकर उसकी तलाश कर रहे थे। बारादरी पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में कहीं जाने का मामला मानकर कछुआ चाल से जांच कर रही थी, जबकि पूजा की हत्या उसके साथ काम करने वाले विमल ने उसी शाम कर दी थी। इसके बाद उसके शव निर्जन स्थान पर खेत में दफना दिया था। पुलिस ने आरोपी विमल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव को बरामद किया था।
इवेंट मैनेजर हत्याकांड: बरेली में आरोपी विमल के बारे में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस ने निकाली क्राइम कुंडली
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:53 AM IST
सार
Bareilly News: बरेली में इवेंट मैनेजर पूजा की हत्या करने के आरोपी विमल के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक जांच में पता लगा है कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग जिलों में 11 मामले दर्ज हैं। इस वारदात में विमल का एक साथ भी शामिल रहा। पुलिस उसके बारे में पता लगाने में जुटी है।
विज्ञापन
