सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   victim invested the money after mortgaging his house and has filed a report against the Gulati gang

Bareilly News: घर गिरवी रखकर किया निवेश, पीड़ित बोले- गुलाटी गैंग ने बर्बाद कर दिया; दर्ज कराई रिपोर्ट

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Sun, 25 Jan 2026 03:04 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोपी कन्हैया गुलाटी पर रिपोर्ट दर्ज कराने का सिलसिला जारी है। गुलाटी गैंग के खिलाफ दो और रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गुलाटी पर अब तक 50 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। हालांकि किसी भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 

victim invested the money after mortgaging his house and has filed a report against the Gulati gang
कन्हैया गुलाटी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में लोगों ने अपने घर-मकान और जेवर गिरवी रखकर कन्हैया गुलाटी की कैनविज व अन्य कंपनियों में निवेश किया, लेकिन गुलाटी गैंग ने सुनहरे सपने दिखाकर निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़प लिए। अब निवेशक जब कंपनी के दिए चेक लगा रहे हैं तो गुलाटी के गुर्गे निवेशकों को धमकी दे रहे हैं। सुभाषनगर थाने में गुलाटी गैंग पर नई रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Trending Videos

 
मढ़ीनाथ निवासी मोहित शर्मा ने इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को बताया कि 14 नवंबर 2022 को कैनविज कंपनी के सीएमडी कन्हैया गुलाटी, उसके पुत्र गोपाल गुलाटी, गुर्गे जगतपाल मौर्य व सुरेश कुशवाह ने भारी रिटर्न का लालच देकर उन्हें निवेश के लिए उकसाया था। झांसे में आकर मोहित, उनके परिचितों और रिश्तेदारों ने कंपनी में 75 लाख रुपये निवेश कर दिए। मकान, जेवर गिरवी रखकर यह रुपये निवेश किए थे। विश्वास दिलाने के लिए कंपनी ने चेक दिए थे। यह चेक बैंक में लगा रहे हैं तो गुलाटी के गुर्गे रोक रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कुछ निवेशकों को प्लॉट के फर्जी एग्रीमेंट भी दिए गए थे। फर्जी एग्रीमेंट की शिकायत करने वालों को भी धमकाया जा रहा है। कन्हैया गुलाटी और गोपाल गुलाटी ने बाकायदा सेमिनार आयोजित कर लोगों को झांसा दिया था। अब कन्हैया गुलाटी और उसके गुर्गे रुपये लौटाने से मना कर रहे हैं। सुभाषनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मोहित की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

गुलाटी के गुर्गे दिखा रहे आंख- शिकायत की तो घर कर देंगे स्वाहा
ठगी करने वाले कन्हैया गुलाटी गैंग के सदस्य खुलेआम निवेशकों को धमकी दे रहे हैं, लेकिन एसआईटी ऐसे किसी गुर्गे को चिह्नित तक नहीं कर सकी है। मोहित ने बताया कि कन्हैया गुलाटी के साथी कह रहे हैं कि पुलिस से शिकायत करोगे तो एक रुपया भी नहीं देंगे। हमारी पहुंच ऊपर तक है, तुम अपनी जान से हाथ धो बैठोगे। पूरा घर स्वाहा करने की धमकी दी गई है। जनसुनवाई पर कई बार शिकायत की गई लेकिन गलत निस्तारण कर मामला रफा-दफा कर दिया गया। अब मामला दर्ज किया गया है।

फरीदपुर थाने में भी नई रिपोर्ट
फरीदपुर क्षेत्र में नेशनल हाइवे स्थित अंधरपुरा गांव में कैनविज कॉलोनी के प्लॉट देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। कन्हैया गुलाटी व उसके दो साथियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अशोकनगर मढ़ीनाथ निवासी रामआसरे वर्मा ने फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम को बताया कि उनके दामाद रामपुर जिले के गांव मीरपुर शाहबाद निवासी रामवीर चंडीगढ़ में विद्युत निगम में कार्यरत हैं। उन्होंने अंधरपुरा स्थित कैनविज ब्लिस वैली में एक प्लॉट कन्हैया गुलाटी, गुरुदेव पाठक व अमित महेंद्रू निवासी ग्रीन पार्क से खरीदा था। 11 साल बीतने के बाद भी उन्होंने प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया। 

रामआसरे को पांच वर्ष बाद दोगुनी रकम वापस करने का भरोसा दिया था। पीड़ित ने बताया कि जिस स्थान पर इन्होंने उनके दामाद को प्लॉट दिया था वहां बीडीए ने बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कई बार कन्हैया गुलाटी व उसके साथियों से बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed