सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Six youths from Pilibhit stranded in Russia have appealed for help to return home

UP: 'मुश्किल में जिंदगी... पता नहीं घर वापस आ पाएंगे या नहीं', रूस में फंसे पीलीभीत के छह युवकों का दर्द

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Sun, 25 Jan 2026 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार

एजेंट ने अच्छी नौकरी और कमाई का सपना दिखाकर पीलीभीत जिले के छह युवकों को रूस भेज दिया। ये सभी युवक वहां जाकर मुश्किल में फंस गए। उन्होंने वीडियो भेजकर घर वापसी की गुहार लगाई है।   

Six youths from Pilibhit stranded in Russia have appealed for help to return home
रूस में फंसे पीलीभीत के युवक - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर रूस भेजे गए पीलीभीत जिले के छह युवा मुश्किल में फंस गए हैं। युवाओं ने तय काम से हटकर जबरन बहुमंजिला इमारतों पर बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य कराने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जानकारी मिलने पर पीड़ितों के परिजनों ने केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर भारत वापसी की गुहार लगाई है। युवाओं में बरखेड़ा, गजरौला, बीसलपुर क्षेत्र के शामिल हैं।

Trending Videos


जिले के बरखेड़ा, गजरौला, बीसलपुर आदि थाना क्षेत्रों के रहने वाले छह मजदूरों के परिजनों ने सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री को पत्र सौंपा। इसमें कहा गया कि शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा क्षेत्र के चंदुआपुर निवासी एक व्यक्ति ने रूस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रत्येक व्यक्ति से करीब ढाई लाख रुपये वसूल किए। इस तरह कुल लगभग 15 लाख रुपये लेकर सभी को टूरिस्ट वीजा पर रूस भेज दिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- इवेंट मैनेजर हत्याकांड: बरेली में आरोपी विमल के बारे में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस ने निकाली क्राइम कुंडली

पीड़ितों के अनुसार एजेंट ने अच्छे वेतन और सुरक्षित काम का भरोसा दिलाया था, लेकिन रूस पहुंचने के बाद उनसे वह कार्य नहीं कराया गया। आरोप है कि 26 सितंबर 2025 को दिल्ली से जहाज द्वारा रूस भेजे जाने के बाद उन्हें 30-35 मंजिल ऊंची इमारतों पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम करने को मजबूर किया गया। मना करने पर प्रताड़ना दी गई और उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए। उनकी जिंदगी मुश्किल में हैं। पता नहीं घर वापस आ पाएंगे या नहीं। 

युवाओं ने वीडियो भेजकर लगाई गुहार 
पीड़ित मजदूरों ने वीडियो बनाकर परिजनों को भेजी। पीड़ितों ने यह भी बताया कि टूरिस्ट वीजा होने के कारण कंपनी परिसर से बाहर निकलने पर पुलिस भी परेशान कर रही है। दो मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जुर्माना भी वसूला। एजेंट से संपर्क करने की कोशिश करने पर उसका फोन बंद आता है। पीड़ित मजदूरों का कहना है कि वे बेहद भय और असुरक्षा के माहौल में रूस में फंसे हुए हैं।

उन्होंने सांसद से अनुरोध किया है कि उन्हें सुरक्षित भारत वापस लाने की व्यवस्था कराई जाए और दोषी एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। रूस में फंसे मजदूरों में राजा बाबू पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम महंद खास बीसलपुर, छोटे लाल पुत्र नन्हे लाल निवासी ग्राम लालपुर गजरौला, गिरीश कुमार पुत्र होरी लाल निवासी ग्राम खगाई बरखेड़ा के अलावा रामवीर पुत्र रामस्वरूप, महेश पाल पुत्र नन्हे लाल, बेगराज पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम अधकटा शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें- SIR: यूपी के इस जिले में नोटिस वाले मतदाताओं को राहत, इस तरह भी दे सकते हैं जवाब; 27 जनवरी से होगा सत्यापन

रूस में बेगराज, अधकटा में परिजनों की नींद उड़ी
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव अधकटा के तीन युवक भी रूस में फंसे हैं। बेगराज भी इनमें शामिल हैं। पिता बाबूराम ने बताया कि भविष्य संवारने की चाहत में बेटे को रूस भेजा था। अब बेटा वहां फंस गया है। रूस में बेटा और यहां हम लोगों को नींद नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि एक दो बार बेटे से बात हुई है। उन्होंने बताया कि बेटे की वापसी के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से गुहार लगाई है। 

परिजनों की मदद में जुटे किसान नेता 
किसान नेता देवस्वरूप पटेल पीड़ित परिजनों की मदद में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को प्रार्थना पत्र दिया है। रूस में फंसे युवाओं की जल्द वापसी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

तीन लाख खर्च किए, रूस में झेल रहे दिक्कत 
बरखेड़ा थाना के गांव खगाई निवासी गिरीश कुमार भी रूस में फंसे हैं। पता चलने के बाद से परिजनों की नींद गायब है। भाई अखिलेश ने बताया कि तीन भाइयों में गिरीश सबसे छोटा है। मंझले भाई सुरेश कुमार दिल्ली में काम करते हैं। अखिलेश ने बताया कि पूरनपुर के पास के गांव निवासी एजेंट ने विदेश भेजने के लिए तीन लाख रुपये लिए थे। एक लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलने की बात कही थी। वर्क वीजा के बजाय टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज दिया। अब वहां गिरीश की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भाई मुश्किल में है तो घरवालों की सुख चैन भी छिन गया है।

युवाओं के सुनहरे भविष्य के सपने को कुचल रहे जालसाज
विदेश में बेहतर काम और सुनहरे भविष्य का सपना दिखाकर जालसाज जिले के युवाओं की जिंदगी मुश्किलों में डाल रहे हैं। जमीन बेचकर, सगे-संबंधियों से उधार लेकर युवा दूसरे देशों में जाकर फंस जाते हैं। पुलिस-प्रशासन बेखबर और जालसाज अपने ठगी के धंधे को बढ़ाने में जुटे हैं। किर्गिस्तान में फंसे जिले के 12 युवक जैसे–तैसे लौटे ही थे, अब रूस में फंसे छह युवाओं के परिजन इधर-उधर भटक रहे हैं। परिजनों के अनुसार युवाओं का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed