{"_id":"69750e54cc576fb2810b6eef","slug":"three-accused-of-rape-arrested-medical-examination-of-the-teenager-done-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-152463-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार, किशोरी का कराया मेडिकल परीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार, किशोरी का कराया मेडिकल परीक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
बीसलपुर। किशोरी को खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म करने और मोबाइल से उसकी वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। घटना में शामिल दो अन्य नामजद आरोपी अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 21 जनवरी की रात 11 बजे एक खंडहर में ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म किया गया। साथ ही मोबाइल से किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया। शिकायत करने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। किशोरी ने घर लौटकर अपनी मां को पूरे मामले की जानकारी दी थी।
किशोरी की मां ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में गांव के ही प्रशांत कुमार, अवनीश कुमार, विकास कुमार, शरद कुमार और सुमित कुमार को नामजद किया गया था। पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपी शरद, प्रशांत और सुमित कुमार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। किशोरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि पीड़िता नाबालिग है या नहीं। उन्होंने कहा कि शेष दोनों भागे हुए नामजद आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-- -- -- -- -- --
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 21 जनवरी की रात 11 बजे एक खंडहर में ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म किया गया। साथ ही मोबाइल से किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया। शिकायत करने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। किशोरी ने घर लौटकर अपनी मां को पूरे मामले की जानकारी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोरी की मां ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में गांव के ही प्रशांत कुमार, अवनीश कुमार, विकास कुमार, शरद कुमार और सुमित कुमार को नामजद किया गया था। पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपी शरद, प्रशांत और सुमित कुमार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। किशोरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि पीड़िता नाबालिग है या नहीं। उन्होंने कहा कि शेष दोनों भागे हुए नामजद आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
