{"_id":"69750e95add1112ada0b1543","slug":"tell-your-doctor-about-your-illness-without-hesitation-dr-shaheen-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-152471-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"चिकित्सक को नि:संकोच बताएं बीमारी : डॉ. शाहीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चिकित्सक को नि:संकोच बताएं बीमारी : डॉ. शाहीन
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
महाऋषि दयानंद इंटर कालेज बरखेड़ा में अपराजिता कार्यक्रम में सम्मिलित चिकित्सक डॉ शाहीन जहाँ फोटो
- फोटो : कुड़वार के कंपोजिट विद्यालय पूरे ऋषि में परीक्षा देते विद्यार्थी।
विज्ञापन
बरखेड़ा। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में सीएचसी की फिजिशियन डॉ. शाहीन जहां ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। किसी तरह की समस्या होने पर संकोच नहीं करें। समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह लेकर ही दवा लें।
शनिवार को अपराजिता कार्यक्रम में डॉ. शाहीन ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की। उन्होंने अपराजिता शब्द को परिभाषित करते हुए छात्राओं को बताया कि किसी से पराजित न होना और अपनी दिशा को स्थिर कर उसी को लक्ष्य बना कर विशेष ध्यान देना है। छात्राएं निर्भीक और निडर बनकर अपने कार्यों को करें। वे अपने अधिकारों को समझें।
महिलाएं अब किसी भी काम में पीछे नहीं हैं। देश में हुए कई बड़े आयोजनों में महिलाओं की भागीदारी रही। उच्च पदों का वे पूरे आत्मविश्वास के साथ निर्वहन कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से चिकित्सक ने सवाल-जवाब भी किए। इस पर चिकित्सकों ने उन्हें सलाह दी। साथ ही उन्हें कई जरूरी टिप्स भी दिए। अपराजिता कार्यक्रम में राखी शर्मा, गायत्री गंगवार शिक्षिकाओं सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Trending Videos
शनिवार को अपराजिता कार्यक्रम में डॉ. शाहीन ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की। उन्होंने अपराजिता शब्द को परिभाषित करते हुए छात्राओं को बताया कि किसी से पराजित न होना और अपनी दिशा को स्थिर कर उसी को लक्ष्य बना कर विशेष ध्यान देना है। छात्राएं निर्भीक और निडर बनकर अपने कार्यों को करें। वे अपने अधिकारों को समझें।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाएं अब किसी भी काम में पीछे नहीं हैं। देश में हुए कई बड़े आयोजनों में महिलाओं की भागीदारी रही। उच्च पदों का वे पूरे आत्मविश्वास के साथ निर्वहन कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से चिकित्सक ने सवाल-जवाब भी किए। इस पर चिकित्सकों ने उन्हें सलाह दी। साथ ही उन्हें कई जरूरी टिप्स भी दिए। अपराजिता कार्यक्रम में राखी शर्मा, गायत्री गंगवार शिक्षिकाओं सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

महाऋषि दयानंद इंटर कालेज बरखेड़ा में अपराजिता कार्यक्रम में सम्मिलित चिकित्सक डॉ शाहीन जहाँ फोटो- फोटो : कुड़वार के कंपोजिट विद्यालय पूरे ऋषि में परीक्षा देते विद्यार्थी।
